ऋषभ पंत के माथे की प्लास्टिक सर्जरी हुई, मौत से जंग जीत रहा योद्धा क्रिकेटर

देहरादून

स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत की हेल्थ पर बड़ी अपडेट सामने आई है। घातक दुर्घटना में बाल-बाल बचे पंत के माथे की सफल प्लास्टिक सर्जरी हुई है और डॉक्टरों ने कहा है कि सर्जरी पर अच्छी प्रतिक्रिया हो रही है। हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम को झटका लगा है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से शुरू होने वाली 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर हरिद्वार जिले के नारसन में पंत की कार का एक्सीडेंंट हो गया था। शनिवार को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अधिकारियों की एक टीम ने उनसे देहरादून के मैक्स अस्पताल में मुलाकात की।

अस्पताल ने शनिवार को कोई बयान जारी नहीं किया था। हालांकि, डीडीसीए के निदेशक श्याम शर्मा ने कहा कि पंत स्माइल कर रहे हैं। उनके माथे की प्लास्टिक सर्जरी करवाई गई है। दुर्घटना में उन्हें माथे पर बड़ा कट लग गया था। बता दें कि शुक्रवार सुबह करीब 5.30 बजे हाईवे पर डिवाइडर रेलिंग से टकराने के बाद पंत की कार में आग लग गई थी। पंत को कार से हरियाणा रोडवेज की एक बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने विंडस्क्रीन तोड़कर बाहर निकाला था। इससे उनकी जान बच पाई।

शर्मा ने आगे कहा, ‘बीसीसीआई के डॉक्टरों की एक टीम मैक्स अस्पताल की मेडिकल टीम के साथ लगातार संपर्क में है और बीसीसीआई के सचिव जय शाह भी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। फिलहाल उन्हें देहरादून से शिफ्ट नहीं किया जाएगा। जहां तक लिगामेंट की बात है उनके दाहिने घुटने में चोट है। उन्हें ठीक होने में थोड़ा समय लगेगा। उन्हें सर्वोत्तम संभव उपचार प्रदान किया जा रहा है।

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और अनिल कपूर और साथी क्रिकेटर नीतीश राणा ने भी शनिवार सुबह अस्पताल में पंत से मुलाकात की। पंत और उनके परिवार के सदस्यों से मिलने के बाद दोनों अभिनेताओं ने कहा कि वे उनके प्रशंसकों और आम नागरिकों के रूप में उनसे मिलने गए। खेर ने कहा, ‘हमने पाया कि वह काफी बेहतर स्थिति में हैं। वह एक लड़ाकू हैं। भगवान की कृपा और प्रार्थना से वह ठीक हैं। हम उनका मनोबल बढ़ाने के लिए वहां गए थे ताकि वह जल्दी से ठीक हो जाएं और फिर से मैदान पर उतरे।’

About bheldn

Check Also

पेर‍िस ओलंप‍िक का भव्य आगाज आज, 128 साल के इत‍िहास में सबसे अलग होगी ओपन‍िंग सेरेमनी

पेरिस , खेलों के महाकुंभ यानी ओलंप‍िक का भव्य आगाज आज (26 जुलाई) से हो …