‘मैं भी ठाकुर हूं’… जब रिवॉल्वर लेकर चाय की दुकान पर पहुंचा फौजी, देने लगा धमकी

कानपुर,

कानपुर में एक फौजी रिवॉल्वर लेकर चाय की दुकान पर एक रिटायर एयरफोर्स फौजी को ढूंढने और धमकाने पहुंचा था. इस मामले में रिटायर एयरफोर्स कर्मी ने पुलिस से शिकायत की है. चाय की दुकान के आसपास के लोगों का कहना है कि यह फौजी अक्सर अपना रिवॉल्वर लेकर इसी तरह क्षेत्र में लोगों को धमकाता है.

कानपुर में एक फौजी का रिवॉल्वर लेकर चाय की दुकान पर लोगों को धमकाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. फौजी रिवॉल्वर लेकर चाय की दुकान पर एक रिटायर एयरफोर्स फौजी को ढूंढने और धमकाने पहुंचा था. इस मामले में रिटायर एयरफोर्स कर्मी ने पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने जांच के आदेश दिए हैं.

चाय की दुकान के आसपास के लोगों का कहना है कि यह फौजी अक्सर अपना रिवॉल्वर लेकर इसी तरह क्षेत्र में लोगों को धमकाता है. दरअसल, कानपुर के जाजमऊ इलाके में रविवार की दोपहर जखाई बाबा चौराहे के पास चाय की दुकान पर फौजी जय सिंह का एयरफोर्स के रिटायर कर्मी कमलेश कुमार सिंह से विवाद हो गया. दोनों में जमकर बहस हो गई.

उस समय चाय की दुकान पर मौजूद लोगों ने किसी तरह दोनों को समझा कर अलग कर दिया, लेकिन रात को फौजी जय सिंह अपने हाथ में खुला रिवॉल्वर लेकर होटल पर पहुंचा. वहां मौजूद लोगों से आसपास के दुकानदारों से कमलेश कुमार सिंह का पता पूछने लगा. वह इतने गुस्से में था कि गाली बकने लगा.

चाय दुकानदार ने उसको बताया जिनसे आपका विवाद हुआ था, वह कमलेश कुमार सिंह हैं, वह भी एयरफोर्स में थे. इस पर वह फौजी धमकाने लगा कि मैं भी ठाकुर हूं इसीलिए उसको ढूंढने आया हूं, अपने दम पर आया हूं. इसके बाद लोगों ने समझा कर उसको वापस भेज दिया लेकिन फौजी का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.

सोमवार को रिटायर एयरफोर्स कर्मी कमलेश कुमार सिंह ने जाजमऊ थाने में फौजी द्वारा धमकानेऔर मारपीट करने की लिखित शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने फौजी पर मारपीट का भी आरोप लगाया है. कमलेश कुमार सिंह का कहना है यह फौजी जयसिंह है जो ग्रेटर कैलाश में रहता है यह आए दिन ऐसे ही लोगों को धमकाता है.

वहीं चाय दुकानदार कपिल का भी कहना है कि ये फौजी यहां पर लोगों को धमका रहे थे. इस मामले में वीडियो वायरल होने पर एडीसीपी पूर्वी मनीष सोनकर का कहना है कि इसका संज्ञान लेकर पुलिस को जांच के आदेश दिए गए हैं.

About bheldn

Check Also

अब NO राजनीति! दरभंगा AIIMS पर दिल्ली से आई गुड न्यूज, ताजा अपडेट जान लीजिए

दरभंगा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दरभंगा के शोभन बाइपास वाली जमीन को एम्स निर्माण के …