कोरोना के दूसरे बूस्टर डोज की जरूरत? सरकार ने साफ-साफ बता दिया

नई दिल्ली

कोरोना की टेंशन के बीच सरकारी सूत्रों के हवाले से राहत देने वाली जानकारी सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, कोरोना के नए वैरिएंट से निपटने के लिए किसी दूसरी कोविड-19 बूस्टर खुराक की आवश्यकता नहीं है। सरकारी सूत्रों ने कहा, ‘पहले देश में हमें बूस्टर ड्राइव को पूरा करना होगा।’ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 134 नए मामले दर्ज किए गए हैं। भारत में ऐक्टिव मामलों की संख्या वर्तमान में 2,582 है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.11 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है।

About bheldn

Check Also

J-K: गुलमर्ग आतंकी हमले में 2 जवान शहीद, कुल 4 लोगों ने गंवाई जान, 3 जख्मी

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग के पास सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला हुआ. इसमें 2 …