कोरोना को लेकर भारत अलर्ट, 24 घंटों में हुए 2 लाख से ज्यादा कोविड टेस्ट

नई दिल्ली,

कोरोना की नई लहर के चलते चीन से आ रही तस्वीरें डरा रही हैं. इस बीच भारत में कोरोना मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 175 नए मामले दर्ज किए गए. देशभर में कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट इस समय 0.09% है वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.12% है. कोरोना वायरस के खिलाफ राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.11 करोड़ टीके की खुराक (95.13 करोड़ सेकंड डोज और 22.41 करोड़ बूस्टर डोज) दी जा चुकी है.

24 घंटों में 2 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट
पिछले 24 घंटों में वैक्सीन की 48,292 खुराक दी गई है. भारत का सक्रिय केसलोड इस समय 2,570 (0.01%) है. इसके अलावा रिकवरी रेट 98.8% है. बीते एक दिन में 187 लोग ठीक हुए और इसके साथ ही कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,45,854 हो गई. अब तक कुल 91.13 करोड़ टेस्ट किए गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 2,01,690 टेस्ट किए गए हैं.

दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले 
बता दें कि चीन समेत दुनियाभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न के बाद जापान, अमेरिका, दक्षिण कोरिया और ब्राजील में भी कोरोना बेलगाम हो गया है. दुनियाभर में पिछले 7 दिन में कोरोना के 30 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 9847 लोगों ने महामारी से जान गंवाई है. अकेले जापान में 7 दिन में 2188 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. कोरोना के आंकड़ों पर नजर रखने वाली संस्था worldometers के मुताबिक, दुनियाभर में पिछले 7 दिन में कोरोना के 3,044,999 केस सामने आए हैं. जबकि 9,847 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इस दौरान 2,545,786 लोग ठीक भी हुए हैं.

सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित जापान में 
कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित जापान है. यहां पिछले 1 हफ्ते में 10 लाख केस मिले हैं. वहीं 2188 लोगों की मौत हुई है. दक्षिण कोरिया में भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां 457,745 केस सामने आए हैं. वहीं, 429 लोगों की मौत हुई है. अमेरिका में 7 दिन में 212,026 केस मिले हैं. जबकि 1239 लोगों ने पिछले 7 दिन में कोरोना से अपनी जान गंवाई है. ब्राजील में 7 दिन में 185,947 केस मिले हैं. जबकि 1015 लोगों की जान गई है. वहीं चीन के पड़ोसी ताइवान में 185947 केस मिले हैं. इस दौरान 174 लोगों की मौत हुई है. हॉन्ग कॉन्ग में 291 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. जबकि 164182 केस मिले हैं.

About bheldn

Check Also

‘मर्जी से दुकान के बाहर नाम लिखने से नहीं रोका, बस किसी को मजबूर नहीं कर सकते’ नेमप्लेट विवाद पर SC ने कहा

नई दिल्ली, कांवड़ यात्रा रूट पर दुकानों और भोजनालयों के लिए नेमप्लेट विवाद पर शुक्रवार …