अमृता फडणवीस का नया गाना आते ही छाया… डांस के साथ बोल्ड लुक के चर्चे

महाराष्ट्र के डेप्युटी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस किसी पहचान की मोहताज नहीं है। अमृता फडणवीस का नया गाना रिलीज हुआ है जिसे घंटे भर में ही लाखों व्यूज मिल गए। गाने में अमृता फडणवीस के डांस के साथ उनके बोल्ड लुक की भी चर्चा है। उनके फैंस को उनका लुक और गाना काफी पसंद आ रहा है। खास बात यह है कि अमृता ने पहली बार पंजाबी में गाना गया है। गाने के बोल हैं- अज मैं मूड बणा लेया…। गाने के टीजर में इसे बैचलरेट एंदम ऑफ द ईयर बताया गया है।

महाराष्ट्र के डेप्युटी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस का नया गाना रिलीज हुआ। गाने के बोल हैं- मूड बणा लेया..। गाने में अमृता के डांस के साथ लोगों को उनका लुक भी बेहद पसंद आया। अमृता फडणवीस के इस गाने को यूट्यूब में अब तक 2.2 मिलियन व्यूज मिल गए हैं। मीत ब्रोस के साथ गाने के टीजर को जारी करते हुए अमृता ने दावा किया था कि यह बिगेस्ट बैचलरेट एंदम ऑफ द इयर होगा। अमृता फडणवीस एक बैंकर होने के साथ-साथ सिंगर और सोशल वर्कर भी हैं लेकिन गाने में उनके डांस ने उनका एक और टैलंट जाहिर किया है।

About bheldn

Check Also

मौत से पहले मलाइका के पापा ने बंद किया फोन, दोनों बेटियों को बताया था अपना दर्द

11 सितंबर को मलाइका अरोड़ा के परिवार को ऐसी दर्दनाक खबर मिली, जिसकी शायद उन्होंने …