राहुल गांधी कान खोलकर सुन लो.. राम मंदिर पर चुनौती दे अमित शाह ने चल दिया मिशन 2024 वाला दांव

नई दिल्ली

गृह मंत्री अमित शाह के त्रिपुरा में राम मंदिर निर्माण की निश्चित तारीख घोषित करने को सियासी चश्मे की दृष्टि से देखा जा रहा है। शाह ने भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर 1 जनवरी 2024 को तैयार हो जाएगा। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) तीन बड़े मुद्दों में राम मंदिर मुद्दा काफी अहम था। आम चुनाव से पहले अब शाह के मंदिर निर्माण तारीख की घोषणा को सियासी नजरिए से देखा जा रहा है।

राहुल को जवाब, मिशन 2024 की तैयारी
त्रिपुरा में शाह के बयान को राहुल गांधी को जवाब भी माना जा रहा है। दरअसल, 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल बीजेपी पर कटाक्ष करते थे, वो अपने भाषणों में भगवा दल पर आरोप लगाते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। अब शाह के तारीख घोषित करने ऐलान को राहुल को जवाब के तौर पर देखा जा रहा है।

शाह ने कल त्रिपुरा में कहा था, ‘दोस्तों मैं यहां आपको एक बात कहने आया हूं। 2019 के चुनाव में मैं बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष था और राहुल बाबा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। राहुल बाबा हर रोज कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे तिथि नहीं बातएंगे। राहुल बाबा कान खोलकर सुन लो सबरूम वालो आप भी टिकट कटा लो। माना जा रहा है कि पहली बार बीजेपी ने साफ-साफ मंदिर बनाने की तारीख घोषित कर अपने वोटर को भी साफ संदेश देने की कोशिश की है, बीजेपी केवल वादे नहीं करती बल्कि उसे पूरा भी करती है।

शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अदालत में राम मंदिर के निर्माण को लटकाने की कोशिश की थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का निर्माण शुरू करवाया। पीएम ने भूमि पूजन किया और फिर यहां निर्माण शुरू हुआ।

विपक्षी दलों को जवाब दे शाह ने कर दिया बड़ा इशारा
शाह के त्रिुपरा में इस बयान को विपक्षी दलों को जवाब के तौर पर देखा जा रहा है। पिछले 8 सालों में विपक्षी दल बीजेपी पर मंदिर की तारीख नहीं बताने को लेकर तंज कसते थे। विपक्ष राम मंदिर निर्माण को लेकर भगवा दल को इसलिए तंज कसते थे कि बीजेपी तो मंदिर निर्माण की बात करती है लेकिन कोई तारीख नहीं बताती है।

राम मंदिर के जिक्र क्यों? शाह का इशारा समझिए
लेकिन असल सवाल तो है शाह ने अभी इसका जिक्र क्यों किया है। दरअसल, 2014 के आम चुनाव से पहले बीजेपी के तीन अहम मुद्दे थे। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म करना और समान नागरिक संहिता (UCC)। राम मंदिर निर्माण की तारीख की घोषणा कर बीजेपी ने दो मुद्दे पूरे करने का संदेश अपने वोटर्स को दे दिया है। 2019 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर बनने का रास्ता साफ हो गया। दूसरी तरफ से मोदी सरकार ने कश्मीर से भी आर्टिकल 370 को हटा दिया। अब बीजेपी समान नागरिक संहिता पर आगे बढ़ने के संकेत दे चुकी है। माना जा रहा है कि पार्टी ने तीन तलाक को अपराध घोषित करके इस दिशा में कुछ हद तक सफलता हासिल कर ली है।

राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि राम मंदिर का मुद्दा उठाकर बीजेपी ने अगामी विधानसभा चुनावों के लिए एक दांव चल दिया है। कर्नाटक में इस साल चुनाव होने हैं और माना जाता है कि यहां वोटों का ध्रुवीकरण होता है। विशेषज्ञों का मानना है कि चूंकि बीजेपी यहां सत्ता में है तो उसके खिलाफ सत्ता विरोधी लहर को कम करने के लिए राम मंदिर वाला दांव चला गया है। 2024 में आम चुनाव होने हैं। अगर राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो इस चुनाव में राम मंदिर मुद्दा काफी भावनात्मक होगा और चुनावों पर इसका असर भी हो सकता है।

About bheldn

Check Also

मध्य प्रदेश : कॉलेज में घुसकर बदमाशों ने लहराई तलवार, छात्रों को गाली दी, छात्राओं से की छेड़छाड़

सीहोर, मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बदमाश बेखौफ होकर धारदार हथियारों के साथ घूम …