उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं, लेकिन इस बार कारण कुछ और ही है। दरअसल, उर्फी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को अपने कम कपड़े पहनने का कारण बताया। उर्फी ने कहा कि उनके शरीर को कपड़ो से एलर्जी है।
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद को कौन नहीं जानता। उर्फी के अनोखे ड्रेसिंग सेंस ने उन्हे देशभर में अलग पहचान दिलाई है। हालांकि कई बार इसके लिए वो ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती हैं। लेकिन अब उर्फी ने अपने सोशल मीडिया पर एक नई बात बताई है। उर्फी ने बताया कि उन्हें कपड़ो से एलर्जी है।
उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो स्टोरी शेयर कर अपने शरीर पर मौजूद रैशेज को दिखाया। उनके हाथ और पैर में बहुत रैशेज हो गए हैं, जिससे उर्फी बहुत परेशान हैं। उर्फी जावेद ने इस वीडियो स्टोरी में बताया कि वह जब भी फुल कपड़े या फिर वुलन कपड़े पहनती हैं, तो उन्हें रैशेज हो जाते हैं। उर्फी ने कहा कि इसीलिए मैं कपड़े नहीं पहनती हूं। जब मैं कपड़े पहनती हूं तो मेरी बॉडी रिएक्ट करती है।