भुवनेश्वर जा रही फ्लाइट का हाइड्रोलिक सिस्टम फेल, दिल्ली एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित

नई दिल्ली,

विमानन कंपनी विस्तारा की दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही फ्लाइट में सोमवार शाम तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर पूरी तरह से इमरजेंसी घोषित कर दी गई. सूत्रों के मुताबिक, हाइड्रोलिक सिस्टम फेल होने की वजह से विमान उड़ान भरने के बाद वापस लौट आया. यह घटना शाम 7.53 मिनट पर हुई. डीजीसीए सूत्रों का कहना है कि विस्तारा की फ्लाइट ए320 का ग्रीन हाइड्रोलिक सिस्टम फेल होने की वजह से विमान एयर टर्न बैक में फंस गया था. विमान की 8.19 मिनट पर सुरक्षित लैंडिंग हुई.

डीजीसीए सूत्रों के मुताबिक, उड़ान भरते ही विमान के पायलट को पता चला कि विमान का हाइड्रोलिक सिस्टम फेल हो गया है. इसकी सूचना पायलट ने एटीसी को दी, जिसके बाद दिल्ली हवाईअड्डे पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई. मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां भेजी गईं और अलर्ट घोषित कर दिया गया.

बता दें कि एयर इंडिया में नवंबर और दिसंबर में हुई दो घटनाओं की वजह से डीजीसीए अब पूरी तरह से चौकन्ना है. दरअसल 26 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में सफर कर रहे नशे में धुत्त एक शख्स ने एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था. एयर इंडिया की फ्लाइट में इस तरह की शर्मनाक घटना के मामले के तूल पकड़ने पर डीजीसीए सख्त हो गया था और उसने मामले में एयर इंडिया को नोटिस भी जारी किया था.

एयर इंडिया ने इससे पहले डीजीसीए को भी रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें एयरलाइन ने यह सफाई दी थी कि आखिर क्यों घटना के एक महीने से ज्यादा बीतने के बाद भी शिकायत दर्ज नहीं की गई.वहीं, दिसंबर की शुरुआत में एयर इंडिया की एक और फ्लाइट में ऐसा ही एक और मामला सामने आया था. पेरिस से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में नशे में धुत्त एक शख्स ने महिला यात्री के कंबल पर पेशाब कर दिया था. यह घटना छह दिसंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 142 में हुई थी.

About bheldn

Check Also

PAK से जारी टेरर वीडियो और कानपुर में रेल पटरी पर सिलेंडर वाली साजिश… क्या है कोई कनेक्शन?

नई दिल्ली, यूपी के कानपुर में एक बार फिर ट्रेन को पलटने की साजिश सामने …