दिल्ली में दिनदहाड़े गोली मार कैश वैन से लूट ले गए लाखों रुपये, गार्ड की मौत

नई दिल्ली

राजधानी में दिनदहाड़े कैश वैन पर फायरिंग कर कैश लूटने का मामला सामने आया है। फायरिंग में कैश वैन के गार्ड की मौत हो गई। घटना वजीराबाद थाना क्षेत्र की है। यहां जगतपुरी फ्लाइओवर के पास शाम करीब 4.30 बजे एक कैश वैन आईसीआईसीआई के एटीएम में कैश डालने पहुंची थी। कैश वैन के एटीएम के सामने रुकते ही अचानक पीछे से एक शख्स आया। उसने कैश वैन पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में गोली कैश वैन के गार्ड को लगी। इसके बाद शख्स कैश वैन से करीब 8 लाख रुपये लूट कर फरार हो गया।

अस्पताल पहुंचते ही गार्ड की मौत
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। गोली लगने के बाद कैश वैन के गार्ड को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने गार्ड को मृत घोषित कर दिया। गार्ड की पहचान 55 वर्षीय जय सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

About bheldn

Check Also

वक्फ बिल पर QR Code कैंपेन… मुस्लिम खिलाफ में तो हिन्दू समर्थन में चला रहे स्कैन अभियान

नई दिल्ली, भगोड़े जाकिर नाइक जैसे कट्टरपंथी विदेशों में बैठकर भारत के मुसलमानों को वक्फ …