बीएमएस ने की जीएम एचआर से मुलाकात

भोपाल

हेवी इलेक्ट्रिकल्स वर्कर्स यूनियन सम्बंध भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष विजय सिंह कठैत ने यूनियन प्रतिनिधि मंडल के साथ बीएचईएल के जीएमएचआर आदिकंद बेहरा से भेेंट की । उन्होंने भेल भोपाल के कर्मचारियों से जुड़़े जवलंत मुद्दो पर भी चर्चा की । प्रबंधन द्वारा चुनाव के छ: महीने बाद भी कमेटियों के आवंटन तथा मीटिंग ना होने तथा उसमें आ रहे सारे अवरोधों को दूर कर द्विपक्षीय वार्ता प्रारंभ करने पर जोर दिया गया । इस बैठक मे यूनियन अध्यक्ष विजय सिंह कठैत, कार्यकारी अध्यक्ष संजय चौधरी , कोषाध्यक्ष शिशुपाल यादव , उपाध्यक्ष एवं प्लांट कमेटी सदस्य नितिन कोण्डे , प्लांट कमेटी सदस्य विजय सिंह रावत, कार्यालय मंत्री राकेश कोल ,टाउन कमेटी सदस्य अरूण चौकीकर आदि मौजूद थे ।

About bheldn

Check Also

यह तोप देश की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में निभाएगी बेहद अहम भूमिका — टीएस मुरली

— बीएचईएल ने डिस्पैच की पहली अपग्रेडेड एसआरजीएम तोप हरिद्वार। बीएचईएल हरिद्वार के रक्षा एवं …