भोपाल
हेवी इलेक्ट्रिकल्स वर्कर्स यूनियन सम्बंध भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष विजय सिंह कठैत ने यूनियन प्रतिनिधि मंडल के साथ बीएचईएल के जीएमएचआर आदिकंद बेहरा से भेेंट की । उन्होंने भेल भोपाल के कर्मचारियों से जुड़़े जवलंत मुद्दो पर भी चर्चा की । प्रबंधन द्वारा चुनाव के छ: महीने बाद भी कमेटियों के आवंटन तथा मीटिंग ना होने तथा उसमें आ रहे सारे अवरोधों को दूर कर द्विपक्षीय वार्ता प्रारंभ करने पर जोर दिया गया । इस बैठक मे यूनियन अध्यक्ष विजय सिंह कठैत, कार्यकारी अध्यक्ष संजय चौधरी , कोषाध्यक्ष शिशुपाल यादव , उपाध्यक्ष एवं प्लांट कमेटी सदस्य नितिन कोण्डे , प्लांट कमेटी सदस्य विजय सिंह रावत, कार्यालय मंत्री राकेश कोल ,टाउन कमेटी सदस्य अरूण चौकीकर आदि मौजूद थे ।