दिल्ली से पुणे जाने वाली फ्लाइट में बम होने की खबर, सर्च ऑपरेशन जारी

नई दिल्ली,

दिल्ली से पुणे जाने वाले स्पाइसजेट के विमान में बम होने की सूचना मिली है. उस सूचना के आधार पर एयरपोर्ट अधिकारियों ने विमान को अभी उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी है. दिल्ली पुलिस भी तुरंत एक्शन में आ गई है और तय गाइडलाइन के तहत सिक्योरिटी ड्रिल की जा रही है. अभी तक फ्लाइट में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.

बताया जा रहा है कि टेकऑफ से ठीक पहले ही ये खबर मिली कि फ्लाइट में बम हो सकता है. उस सूचना के आधार पर पुलिस और दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारी तुरंत अलर्ट हो गए और जमीन पर चेकिंग शुरू की गई. अब तक की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, लेकिन फिर भी क्योंकि बम की सूचना है, ऐसे में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

अब ये घटना इसलिए मायने रखती है क्योंकि इसी हफ्ते मॉस्को से गोवा जाने वाली फ्लाइट में भी बाम की खबर मिली थी. उस एक खबर के बाद कई घंटों तक विमान को गुजरात के जामनगर एयरपोर्ट पर रखा गया था. लगातार चेकिंग चली, यात्रियों की जांच हुई, उसके बाद विमान को हरी झंडी दिखाई गई. तब बताया गया था कि एक इमेल के जरिए बम की फर्जी जानकारी शेयर की गई थी.

About bheldn

Check Also

‘मर्जी से दुकान के बाहर नाम लिखने से नहीं रोका, बस किसी को मजबूर नहीं कर सकते’ नेमप्लेट विवाद पर SC ने कहा

नई दिल्ली, कांवड़ यात्रा रूट पर दुकानों और भोजनालयों के लिए नेमप्लेट विवाद पर शुक्रवार …