रतलाम,
मध्य प्रदेश के रतलाम में एक शख्स ने बड़ी बेरहमी से अपनी पत्नी, 7 साल के बेटे और 4 साल की बेटी की कथित तौर पर हत्या कर दी और उनके शवों को घर में ही दफना दिया. घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीन हत्याओं के करीब दो महीने बाद रविवार की शाम को जमीन खोदकर शवों को बाहर निकाला गया. इस दौरान आरोपी आराम से अपने घर में रह रहा था.
रतलाम के पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने कहा, “घटना का पता तब चला जब कुछ लोगों को जानकारी हुई कि हत्या के आरोपी के परिजन लापता हैं.” आरोपी शख्स से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने पत्नी और बच्चों की हत्या करने की बात कबूल कर ली.
आरोपी पति की निशानदेही पर डॉक्टरों और फोरेंसिक विशेषज्ञों की मौजूदगी में जमीन को खोदकर शवों को बाहर निकाला गया. हत्या की इस वारदात को लेकर आरोपी ने कहा है कि उसने पारिवारिक कलह के कारण कुल्हाड़ी से ये हत्याएं की थी.
इस मामले को लेकर एसपी ने बताया कि जांच के बाद और जानकारी सामने आएगी, हम यह सुनिश्चित करने के लिए डीएनए टेस्ट की भी मदद लेंगे कि शव आरोपी की पत्नी और दो नाबालिग बच्चों के ही हैं.” अधिकारी ने बताया कि आरोपी और शवों को दफनाने में मदद करने वाले उसके एक सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया है.