‘…नफरत पैदा कर के सत्ता पाना चाहते हैं राहुल’, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत जोड़ो यात्रा पर उठाए सवाल

सिंगरौली,

राहुल गांधी की अगुआई में कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है. फिलहाल ये यात्रा अपने अंतिम चरण में है. 30 जनवरी को श्रीनगर में कांग्रेस झंडा फहराने के बाद इस यात्रा को समाप्त करेगी. इस यात्रा की शुरुआत तमिलनाडु के कन्याकुमारी से 7 सितंबर 2022 को हुई थी. ऐसे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसा है. मध्य प्रदेश के सिंगरौली में ‘हितग्राही महासम्मेलन’ में राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा अंतर्राष्ट्रीय जगत में भारत का कद ऊंचा हुआ है. एक नेता भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं.

रक्षा मंत्री ने उठाए सवाल
राजनाथ सिंह ने आगे कहा भारत जोड़ो यात्रा करने वाले भारत को एक करना चाहते हैं, लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि क्या भारत टूट रहा है? 1947 में भी एक बार देश टूट चुका था. राहुल गांधी घूम रहे हैं और कह रहे हैं कि भारत में नफरत है. कांग्रेस के लोग दुनिया में देश का अपमान कर रहे हैं.

‘नफरत पैदा कर रहे हैं राहुल’
राजनाथ सिंह ने कहा भारत को अंतर्राष्ट्रीय जगत में बदनाम करने की कोशिश मत करो. यदि भारत की प्रगति में योगदान नहीं कर सकते तो कम से कम ऐसा काम मत करिए. साथ ही राजनाथ सिंह ने कहा नफरत पैदा कर के राहुल गांधी सत्ता पाने की कोशिश कर रहे हैं. हमने कभी जाति, पंथ और मजहब के आधार पर भेदभाव नहीं किया, भारत की आजादी में सभी ने योगदान दिया. राहुल जी लोगों के बीच जाकर मोदी जी और भाजपा के प्रति नफरत पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.

राहुल की यात्रा को मिल रहा जनता का समर्थन
बता दें कि राहुल गांधी के नेतृत्व में निकली रही भारत जोड़ो यात्रा में भीड़ उमड़ रही है. उनकी इस यात्रा को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. यात्रा जिस क्षेत्र से गुजरती है वहां के लोग पारंपरिक वेशभूषा में राहुल गांधी और यात्रा का स्वागत कर रहे हैं.

About bheldn

Check Also

MP: 30 पैसेंजर्स को ले जा रही बस बनी आग का गोला; बड़वानी में जयपुर हादसे को याद कर सहम गई लोगों की रूह

बड़वानी मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग …