एमपी में नगर निकाय चुनाव: 19 में से 11 नगर निकायों पर BJP का कब्जा, 8 पर जीती कांग्रेस

खंडवा

मध्य प्रदेश के 19 नगर निकायों का चुनाव परिणाम घोषित हो चुका है. 6 नगर पालिका और 13 नगर परिषदों पर हुए चुनावों में बीजेपी ने 11 निकायों पर जीत हासिल की. वहीं कांग्रेस ने आठ नगर निकायों पर कब्जा जमा लिया है. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के गढ़ राघौगढ़ में कांग्रेस ने जीत दर्ज की.

बीते शुक्रवार को हुए चुनावों में जहां बीजेपी के 183 पार्षद जीते हैं, वहीं कांग्रेस के 143 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. दिग्विज सिंह के गढ़ राघौगढ़ की 24 सदस्यीय नगर पालिका में कांग्रेस के 16 और बीजेपी के आठ पार्षदों ने चुनाव में जीत हासिल की. राज्य चुनाव आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया कि पांच जिलों के 19 नगर निकायों में हुए चुनाव में बीजेपी के 183, कांग्रेस के 143 और बची हुए सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है.

343 वार्ड के लिए हुए थे चुनाव
मध्य प्रदेश के 19 नगरीय निकायों में 5 लाख से अधिक वोटर्स ने मतदान किया था. इन निकायों में 6 नगर पालिका और 13 नगर परिषदें शामिल हैं. इन 19 निकायों के 343 वार्ड हैं. वोटिंग के लिए कुल 720 मतदान केंद्र बनाए गए थे. 19 निकायों में एक हजार 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे.

कहां-कहां हुए थे चुनाव?
गुना जिले की नगर पालिका परिषद राघौगढ़-विजयपुर, बड़वानी जिले की बड़वानी और सेंधवा, धार जिले के धार, मनावर और पीथमपुर नगर पालिका में चुनाव हुए थे. इसके अलावा अनूपपुर जिले के जैतहरी नगर परिषद, खंडवा जिले के ओंकारेश्वर, बड़वानी जिले की खेतिया और पानसेमल, पलसूद, राजपुर और अंजड़, धार जिले की नगर परिषद धरमपुरी, धामनोद कुक्षी, राजगढ़, सरदारपुर और डही नगर परिषद में चुनाव हुए थे.

About bheldn

Check Also

MP: 30 पैसेंजर्स को ले जा रही बस बनी आग का गोला; बड़वानी में जयपुर हादसे को याद कर सहम गई लोगों की रूह

बड़वानी मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग …