लखीमपुर में ट्रक ने भीड़ को रौंदा, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

लखीमपुर खीरी,

यूपी के लखीमपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 से 15 लोग घायल हए हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.बताया जा रहा है कि चौकी राजापुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम पनगी खुर्द में बहराईच रोड पर कार और स्कूटी के बीच टक्कर हुई थी. इसके बाद गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे थे. तभी एक ट्रक ने सड़क पर खड़े लोगों को रौंद दिया गया. इसमें 5 लोगों की मौत हो गई.

पलक झपकते ही वहां मातम पसर गया और चीख पुकार मच गई. इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. उधर, इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दुख जताया है.

उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उपचार कराने और जिलाधिकारी व पुलिस को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. सीएम ने सड़क हादसे में हुई जनहानि पर दुख प्रकट किया और शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

About bheldn

Check Also

अब NO राजनीति! दरभंगा AIIMS पर दिल्ली से आई गुड न्यूज, ताजा अपडेट जान लीजिए

दरभंगा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दरभंगा के शोभन बाइपास वाली जमीन को एम्स निर्माण के …