खून जमा देनी वाली ठंड, बत्ती भी गुल… ऐसे में भूकंप ने छीन ली छत, ईरान में जिंदगी अस्त-व्यस्त

ईरान

ईरान का खोय शहर शनिवार को तेज भूकंप के झटकों से दहल उठा। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) की रिपोर्ट के अनुसार, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.9 मापी गई। भूकंप से एक बड़ी आबादी प्रभावित हुई है। इसने 7 लोगों की जान ले ली और 440 लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भूकंप से आसपास के शहर भी थर्रा उठे। भूकंप के बाद अब शहर के सामने कई चुनौतियां खड़ी हो गई हैं। अस्पताल घायलों से भरे हैं और कई जगह बिजली सप्लाई बाधित हुई है।

भूकंप से मलबे में तब्दील हुए घर
भूकंप से कई इमारतें और घर मलबे में तब्दील हो गए। लिहाजा एक बड़ी आबादी बेघर हो गई है और अभी भी दहशत में है। इतना तेज भूकंप आने के बाद कुछ समय तक उसके ‘आफ्टर शॉक्स’ (After Shocks) आते रहते हैं। राहत-बचाव कार्य जारी है और पश्चिमी अजरबैजान प्रांत में रेस्क्यु टीमों को भेजा गया है। यह इलाका तुर्की और ईरान बॉर्डर के पास है जहां इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

कड़ाके की ठंड और बत्ती गुल
भूकंप से एक बड़ा हिस्सा अंधेरे में डूब गया है क्योंकि बिजली सप्लाई ठप्प हो गई है। ऊपर से बर्फबारी और शून्य डिग्री सेल्सियस के तापमान ने मुसीबत को कई गुना बढ़ा दिया है। ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत उन लोगों को हो रही है जिनके सिर से भूकंप ने छत छीन ली है।

ईरान में तबाही मचा रहे भूकंप
ईरान में बीते कुछ साल में कई भयानक भूकंप तबाही मचा चुके हैं। इसमें पिछले साल 2 जुलाई को आया भूकंप भी शामिल है। यह इतना तेज था कि कतर और यूएई तक महसूस किया गया। भूकंप के मामले में सबसे खतरनाक देश इंडोनेशिया और जापान हैं जहां अक्सर भूकंप सुनामी को ट्रिगर कर देते हैं।

भूकंप से कांपा पाकिस्तान
कुछ दिनों पहले नेपाल में भी भूकंप आया था जिससे समूचा उत्तर भारत कांप उठा था। रविवार को पाकिस्तान में भी तगड़ा भूकंप आया। इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई जो इस्लामाबाद और पंजाब के कई हिस्सों में महसूस हुआ।

About bheldn

Check Also

अमेरिका ने ताइवान को बचाने के लिए उतारे नेवी सील कमांडो, चीन से मुकाबले की कर रहे ट्रेनिंग

वॉशिंगटन दुनिया की सर्वश्रेष्ठ स्पेशल फोर्स अमेरिकी नेवी सील इन दिनों ताइवान को चीन से …