बॉस ने पहले नोटों का लगाया ‘पहाड़’, फिर 40 कर्मचारियों में बांट दिए 70 करोड़ रुपए

नई दिल्ली ,

एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को बोनस देने के लिए अनोखा तरीका अपनाया. ऑफिस पार्टी के दौरान कंपनी के प्रबंधकों ने स्टेज पर नोटों का ढेर लगा दिया और फिर बारी-बारी से इसे कर्मचारियों में डिस्ट्रीब्यूट किया. इस रोचक मामले का वीडियो सामने आया है, जिसके बाद चीनी सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा हो रही है.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला चीन के हेनान प्रांत का है. यहां क्रेन निर्माता कंपनी Henan Mine ने अपने कर्मचारियों को 61 मिलियन युआन (70 करोड़ रुपये से ज्यादा) का बोनस बांटा. बोनस देने से पहले कंपनी ने स्टेज पर 2 मीटर ऊंचा नोटों का ढेर लगाया. फिर बारी-बारी से कर्मचारियों को बोनस दिया.

कंपनी ने 17 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें स्टेज पर नोटों के ढेर को दिखाया गया है. इस दौरान कंपनी के तीन सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को 5-5 मिलियन युआन (18-18 करोड़ रुपये) दिए गए.

जबकि 30 से ज्यादा अन्य कर्मचारियों को 1-1 मिलियन युआन से सम्मानित किया गया. कुल 40 कर्मचारियों को कंपनी की ओर से पैसे मिले. इतना ही नहीं, प्रोग्राम में पैसे की गिनती प्रतियोगिता भी रखी गई थी. इसमें कर्मचारियों के परिजन को तय समय में नोट गिनने पर इनाम दिया गया.

कंपनी ने अकेले इस प्रतियोगिता में 12 मिलियन युआन (14 करोड़ रुपये से ज्यादा) खर्च किए. सबसे तेज नोट गिनने वाले को 157,000 युआन प्राप्त हुए. एक वीडियो में काले सूट और लाल स्कार्फ पहने पुरुषों के एक समूह को स्टेज से हाथों में समेटकर नकदी ले जाते दिखाया गया है.

बताया गया कि कोविड के दौर में भी इस वित्त वर्ष में Henan Mine ने पिछले साल से 23 प्रतिशत ज्यादा मुनाफा कमाया है. कंपनी की स्थापना 2002 में हुई थी और इसमें पांच हजार से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. इतना ही नहीं, पिछले तीन वर्षों से कंपनी में कोई छंटनी नहीं हुई है. कंपनी के कर्मचारियों के औसत वेतन में हर साल 30 फीसदी की बढ़ोतरी भी हुई है.

About bheldn

Check Also

ग्रीस-अमेरिका में फाइनल हुई F-35 डील, तुर्की को बड़ा झटका, मुंह ताकते रहे ‘खलीफा’ एर्दोगन

एथेंस: ग्रीस और अमेरिका में एफ-35 लड़ाकू विमानों की डील लगभग फाइनल हो गई है। …