नोएडा में हो रही बारिश, NCR में सुबह से सूरज के दर्शन नहीं… दिल्ली में बदला मौसम

नई दिल्ली

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में तेज बारिश और काली घटा का सिलसिला दिनभर जारी रहा। हालांकि सुबह के समय हल्की बूंदाबादी देखने को मिली थी। वहीं दिल्ली के कई इलाकों में भी बारिश ने दस्तक दी। मौसम विभाग ने शनिवार को ही दिल्ली में बारिश की चेतावनी जारी कर दी थी। गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोएडा और गुरुग्राम में सुबह से ही सूरज के दर्शन नहीं हुए हैं। उधर दिल्ली और नोएडा में सुबह से ही तेज हवाएं भी चल रही है। मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर भी काफी गिरता जा रहा है। आज सुबह से दिल्ली-एनसीआर की हवा में स्मॉग का असर दिख रहा है। जिसके चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को दिल्ली-एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावनाएं हैं। विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी का तापमान औसतन 17 और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। सोमवार को भी दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बादल छा रह सकते हैं, लेकिन 31 जनवरी से लेकर 3 फरवरी तक आसमान साफ रहेगा।

आज आंशिक तौर पर बेहद खराब रह सकती है हवा
आज आंशिक तौर पर प्रदूषण बेहद खराब के स्तर पर सकता है। इसके बाद यह कई दिनों तक सामान्य से खराब स्तर पर रह सकता है। ऐसे में लोगों को प्रदूषण से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। सेंट्रल पल्युशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के एयर बुलेटिन के अनुसार शनिवार को प्रदूषण में शुक्रवार की तुलना में इजाफा हुआ। इसके बावजूद यह खराब स्तर पर रहा। कुछ इलाकों में प्रदूषण बेहद खराब स्तर पर भी रहा। इनमें शादीपुर में एक्यूआई 309, एनएसआईटी में 301 रहा। वहीं डीटीयू में 157, लोदी रोड में 146, पूसा में 146, टी-3 में 174, अशोक विहार में 165, दिलशाद गार्डन में 197 रहा।

30 और 31 जनवरी तक प्रदूषण का कहर
आईआईटीएम पुणे के अनुसार अब 29 जनवरी को यह खराब से बेहद खराब स्तर पर रह सकता है। कुछ समय के लिए ही यह बेहद खराब स्तर पर आ सकता है। इसके बाद 30 और 31 जनवरी तक प्रदूषण खराब बना रहेगा। इसके बाद अगले छह दिनों तक यह सामान्य से खराब स्तर पर रहेगा। 29 जनवरी को हल्की बारिश और आंधी आने की आशंका है। दक्षिण पूर्वी हवाएं 12 से 16 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी। 30 और 31 जनवरी को हवाओं की गति 8 से 16 किमी प्रति घंटे के आसपास रह सकती है। वहीं सफर के अनुसार अगले तीन दिनों तक प्रदूषण खराब स्तर पर ही बना रहेगा।

About bheldn

Check Also

पहाड़ों में बर्फबारी, कई राज्यों में बारिश… फिर भी दिसंबर में गायब ‘दिल्ली की सर्दी’, ऐसा क्यों?

नई दिल्ली: दक्षिण राज्यों में चक्रवाती तूफान तेजी से आगे बढ़ रहा है। देश के …