रवीना टंडन ने रेखा के साथ ली सेल्फी तो एक्ट्रेस ने गालों पर किया किस, लोगों को याद आई पुरानी तकरार

शनिवार की रात एक इवेंट में कई बॉलीवुड सितारों का मेला लगा। इस इवेंट में बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रेखा और रवीना टंडन का शानदार अवतार देखने को मिला। रेड कारपेट पर दोनों एक दूसरे से बतियाती, हंसती खिलखिलाती और बातें करती नजर आईं। रेखा ने रवीना टंडन पर खूब प्यार बरसाया तो एक्ट्रेस ने तो रेखा के साथ जमकर सेल्फी भी ली। फिलहाल दोनों का ये क्यूट सा वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। दोनों ही काफी जम रहे हैं। इसकी एक वजह है रेखा काफी दिनों में किसी कार्यक्रम में नजर आईं। आइए आपको भी रेखा और रवीना का ये वीडियो दिखाते हैं।

रेखा जहां खूबसूरत साड़ी में कहर ढाती नजर आईं तो रवीना टंडन ब्लैक आउटफिट में दिखीं। रेखा के बालों में गजरा और खूबसूरत ज्वैलरी उनके लुक में चार चांद लगा रही थी। दोनों ने पपाराजी से भी खूब बात की तो रेखा-रवीना की बातें रेड कारपेट पर देख हर कोई हैरान रह गया। रवीना ने अपने फेवरेट एक्ट्रे्स रेखा के साथ सेल्फी भी ली। बता दें इस कार्यक्रम में इशिता राज, श्रेया सरन, भूमि पेडनेकर, नरगिस फाखरी, निमृत कौर समेत कई स्टार्स पहुंचे थे।

अक्षय कुमार, रेखा और रवीना टंडन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक समय था दोनों ही एक्ट्रेस का नाम अक्षय कुमार से जुड़ा था। कहा गया कि रेखा खुद से 13 साल छोटे एक्टर अक्षय संग इश्क फरमा रही हैं तो रवीना के साथ भी अक्षय का रिलेशनशिप रहा है। कहा जाता है कि दोनों एक्ट्रेस के बीच एक्टर को लेकर तनातनी भी बढ़ गई थी। मगर कभी रवीना और रेखा ने इन गॉसिप्स पर रिएक्ट नहीं किया। ऐसे में जब दोनों एक्ट्रेस इस तरह साथ नजर आईं तो फैंस पूछने लगे कि अक्षय कुमार कहां है। वहीं कुछ ने तो और भी अजीबोगरीब कमेंट्स किए।

About bheldn

Check Also

दिन में हवन रात में शराब पीती थीं ममता कुलकर्णी? विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बताया सच

बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी जब से भारत लौटी हैं सुर्खियों में हैं. वो लंबे समय …