नगर प्रशासन विभाग द्वारा चलाई जा रही अतिक्रमण विरोधी मुहिम

भोपाल

नगर प्रशासन विभाग द्वारा चलाई जा रही अतिक्रमण विरोधी मुहिम के तहत भेल नगर प्रशासन विभाग द्वारा भेल टाऊनशिप में रह रहे अवैध रहवासियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए बरखेड़ा क्षेत्र से लगभग 125 क्वार्टर को खाली कराया गया एवं अवैध बिजली की लाइन भी काटी गई। बरखेड़ा ई सेक्टर में नई बनाई जा रही झुग्गियों को भी हटाया गया । यह कार्यवही नगर प्रशासन विभाग के बेदखली ,सुरक्षा एवं बिजली विभाग के कर्मचारियों के संयुक्त प्रयास से हुई। बेदखली अधिकारी ने बताया कि ऐसी ही कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ।

परमार समाज ताल क्षेत्र ने मनाई राजाभोज की जयंती मनाई
भोपाल। राजाभोज  की जयंती के अवसर पर परमार समाज ताल क्षेत्र द्वारा परमार समाज धर्मशाला साकेत नगर में स्थित राजाभोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । इस मौके पर मां सरस्वती जी की पूजा की गई। महेंद्र सिंह परमार अध्यक्ष,परमार समाज संगठन ताल क्षेत्र मध्यप्रदेश ने समाज की और से शासन से लंदन के म्यूजियम में रखी मां बाघ देवी की मूर्ति वापस हिंदुस्तान लाने, धार में भोजशाला स्थापित करने,भोपाल मेट्रो रेल का नाम राजा भोज के नाम से भोज मेट्रो करने और राजा भोज की नगरी भोपाल का नाम भोजपाल किये जाने की मांग की । इस अवसर पर परमार समाज ताल क्षेत्र के सभी गणमान्य नागरिक बंधु मौजूद थे।

About bheldn

Check Also

भेल भोपाल यूनिट में नव नियुक्त प्रशिक्षु पर्येक्षकों के 24 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल। एचआरडीसी बीएचईएल भोपाल में नव नियुक्त प्रशिक्षु परवेक्षकों के लिए 24 दिवसीय कार्यक्रम का …