उद्धव गुट के सांसद राजन विचारे की सुरक्षा घटाने पर बॉम्बे हाईकोर्ट सख्त, महाराष्ट्र सरकार से मांगी रिपोर्ट

मुंबई

बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को वह रिपोर्ट पेश करने का मंगलवार को निर्देश दिया, जिसके आधार पर उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना गुट के सांसद राजन विचारे की सुरक्षा को कम किया गया है। जस्टिस एएस गडकरी और जस्टिस पीडी नाइक की बेंच ने लोकसभा सदस्य की याचिका पर सरकार से दो हफ्ते में जवाब देने को कहा है। सांसद ने सुरक्षा बहाल करने का आग्रह करते हुए दावा किया है कि उनके परिवार को खतरा है। बेंच ने विचारे को भी निर्देश दिया कि वह याचिका से प्रतिवादी के तौर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नाम हटा दें।

याचिका में विचारे ने दावा किया था कि पिछले साल उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई। अपने परिवार के सदस्यों की जिंदगी पर खतरे का दावा करते हुए विचारे ने कहा कि उनकी सुरक्षा बहाल की जानी चाहिए। लोक अभियोजक अरूणा कामत पाई ने मंगलवार को अदालत से कहा कि विचारे की सुरक्षा कवर को कम किया गया है न कि पूरी तरह से हटाया गया है।पीठ ने पाई को निर्देश दिया कि वह हलफनामा दायर कर सरकार की दलीलें पेश करें और उस रिपोर्ट को भी प्रस्तुत करें जिसके आधार पर यह फैसला किया गया है।

About bheldn

Check Also

अब NO राजनीति! दरभंगा AIIMS पर दिल्ली से आई गुड न्यूज, ताजा अपडेट जान लीजिए

दरभंगा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दरभंगा के शोभन बाइपास वाली जमीन को एम्स निर्माण के …