नई दिल्ली
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश किया है। बजट के बाद उन्होंने शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कन्फ्रेंस में उन्होंने नए टैक्स रिजीम को लेकर पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। वित्त मंत्री ने करीब 14 मिनट तक पत्रकारों के साथ बात की। उन्होंने दर्जनों सवालों के जवाब दिए। हालांकि कुछ सवालों से वो थोड़ी नाराज भी नजर आईं। दो बार तो उन्होंने पत्रकारों को बीच सवाल में रोका। वहीं कुछ सवालों की तारीफ करते हुए बेबाकी से उन सवालों के जवाब दिए।
पत्रकारों के सवाल से खराब हो गया मूड
वित्त मंत्री जब पोस्ट बजट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से बात कर रही थी तो कुछ सवालों के जवाब से थोड़ी नाराज हो गई। प्रेस कॉन्फ्रेस में इनकम टैक्स छूट को लेकर बार-बार सवाल पूछे जाने से भी वो थोड़ी नाराज हुई। वित्त मंत्री बार-बार कहती दिखी कि उन्होंने बजट भाषण में इन बातों को विस्तार से बताया है। जॉब और कैपिटल एक्सपेंडिचर पर बार-बार एक ही तरह के सवाल पूछे जाने से उनका मूड थोड़ा खराब दिखा। वहीं TDS रिफॉर्म को लेकर पूछे गए सवाल पर वित्त मंत्री ने नाराजगी दिखाई और पत्रकार को रोकते हुए कहा कि हेल्थ और एजुकेशन से जुड़ी उद्देश्यों के एलआरएस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उन्होंने पत्रकारों को होमवर्क करने और बजट दस्तावेज को पढ़ने की सलाह दी। पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर पूछे गए सवाल पर भी उन्होंने नाराजगी जताई और कहा कि बजट से उसका कोई लेना देना नहीं है।
वित्त मंत्री इन सवालों से हुई नाराज
इसी तरह से एक और पत्रकार ने जब बजट पर विपक्षों के रिएक्शन को लेकर सवाल किया कि विपक्ष इसे निल बट्टे सन्नाटा बता रहे है, इस सवाल पर वित्त मंत्री थोड़ी गुस्सा गई और उन्होंने अगले सवाल का रूख कर लिया। इस प्रेस कॉन्फ्रेस में वित्त मंत्री पत्रकारों के सवाल से थोड़ी नाराज दिखी। गौरतलब है कि बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स की न्यू टैक्स रिजीम में बदलाव करते हुए 7 लाख रुपये तक के इनकम को टैक्स फ्री कर दिया है। वहीं टैक्स स्लैब में भी बदलाव किया है, जिसके बाद पत्रकारों के सवालों की बैछार हो गई। प्रेस कॉन्फ्रेस में अधिकांश सवाल टैक्स और कैपिटल गेन से जुड़े थे।