बीएचईएल में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

भोपाल।

बीएचईएल भोपाल इकाई में हिंदी प्रचार-प्रसार व राजभाषा कार्यान्वयन को नई गति देने हेतु 14 राजभाषा चक्रों का गठन किया गया हैं । राजभाषा चक्र बनाने का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक कर्मचारियों को राजभाषा से जोडऩा हैं। मानव संसाधन प्रेरणा भवन के सभाकक्ष में अपर महाप्रबंधक (एसडब्ल्यूई) हेमराम पटेल की अध्यक्षता एवं उप प्रबंधक (राजभाषा ) श्रीमती पूनम साहू की उपस्थिति में राजभाषा विभाग द्धारा गठित राजभाषा चक्रों के मध्य ‘तात्कालिक भाषणÓ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य कार्यालयीन कार्यों में हिंदी का अधिक से अधिक समावेश एवं कर्मचारियों में छुपी हुई प्रतिभा को प्रोत्साहित करना हैं।

About bheldn

Check Also

भेल भोपाल यूनिट में नव नियुक्त प्रशिक्षु पर्येक्षकों के 24 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल। एचआरडीसी बीएचईएल भोपाल में नव नियुक्त प्रशिक्षु परवेक्षकों के लिए 24 दिवसीय कार्यक्रम का …