मिस्टर संजय सिंह…. राज्यसभा में हंगामे पर सभापति आगबबूला, कहा- दोबारा वेल में आए तो ऐक्शन होगा!

नई दिल्ली

संसद का बजट सत्र शुक्रवार को भी हंगामे की भेंट चढ़ गया। अडानी समूह पर लगे आरोपों की जांच की मांग करते हुए विपक्ष ने खूब नारेबाजी की। लोकसभा हो या राज्यसभा, दोनों सदनों में कामकाज नहीं हो सका। लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने साफ कहा कि सदस्यों का आचरण सदन की गरिमा के अनुरूप नहीं है। राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ के तेवर भी तीखे थे। दोपहर 2.30 बजे जब राज्यसभा की कार्यवाही के साथ-साथ हंगामा भी दोबारा शुरू हुआ। विपक्षी सदस्यों के हंगामे पर सभापति धनखड़ खड़े हो गए। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जनता के पैसे की इस तरह बर्बादी हो रही है। तेज नारेबाजी के बीच, सभापति ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह का नाम लेकर चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर अनुशासनहीनता इसी तरह जारी रही तो वे कार्रवाई को मजबूर होंगे। इसके बाद सभापति ने सोमवार तक के लिए राज्यसभा को स्थगित कर दिया। पढ़ें आज राज्यसभा में हंगामे की पूरी कहानी।

सदन में खड़े होकर सभापति ने फटकारा
हंगामे के बीच राज्‍यसभा सभापति जगदीप धनखड़ खड़े हो गए। उन्‍होंने सभी सदस्‍यों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘मैं करोड़ों देशवासियों के दुख और नाराजगी को प्रकट कर रहा हूं। यहां पर शिष्‍टाचार का अभाव दिख रहा है। लोग हमसे अपेक्षा रखते हैं कि हम चर्चा करें और मैं सम्‍मानित सदस्‍यों से संसदीय परंपराओं के और आसन के आदेशों के सम्‍मान की अपेक्षा रखता हूं। आपने अपना काम किया है, मेरी जानकारी में मुद्दे लाए गए हैं और मैंने उनपर अपना फैसला दिया है। यह दुर्भाग्‍यपूर्ण है कि जनता के पैसे की इस तरह बर्बादी हो रही है।’

नाम लेकर संजय सिंह को दी चेतावनी
सभापति धनखड़ अपनी बात रख ही रहे थे कि विपक्ष ने फिर हंगामा शुरू कर दिया। भारी शोर-शराबे के बीच सभापति सदन को स्थगित करने का ऐलान करने ही जा रहे थे पर सामने का नजारा देख रुक गए। संसद टीवी पर सामने का दृश्य तो नहीं दिखा मगर सभापति के भाव देखकर पता चल रहा था कि वे काफी गुस्से में हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के सदस्य संजय सिंह का नाम लिया। सभापति ने चेतावनी भरे लहजे में कहा ‘मिस्टर संजय सिंह… संजय सिंह… आप मुझे मजबूर कर रहे हैं… अपनी सीट पर जाइए… एक चेतावनी नोट के साथ सदन को सोमवार 6 फरवरी 2023 तक स्थगित किया जाता है कि जो लोग सदन के वेल में आते हैं, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी।’

About bheldn

Check Also

मध्य प्रदेश : कॉलेज में घुसकर बदमाशों ने लहराई तलवार, छात्रों को गाली दी, छात्राओं से की छेड़छाड़

सीहोर, मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बदमाश बेखौफ होकर धारदार हथियारों के साथ घूम …