नई दिल्ली
विवादों से घिरे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के गुरु रामभद्राचार्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने भविष्यवाणी की है कि 2024 में पीएम मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे। धीरेंद्र शास्त्री के गुरु ने ये भी बताया कि मोदी सरकार में उनको कौन-कौन से बड़े काम करवाने हैं।
तीसरी बार भी आएंगे PM Modi
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में जगद्गुरु रामभद्राचार्य को कहते सुना जा सकता है कि आपने कोई कसर नहीं छोड़ी, लाठीचार्ज कराया वो तो मेरी जान बच गयी। कम से कम भाजपा ने पद्मविभूषण देकर मेरी योग्यता का सम्मान तो किया। उन्होंने कहा, “मेरी बात मानकर राम मंदिर बना। आप जान लीजिए मैं फिर भविष्यवाणी कर रहा हूं। पीएम मोदी तीसरी बार भी आएंगे और अबकी बार बहुत बड़े-बड़े काम होने हैं। गोवध बंद करवाना है और हिंदी को राष्ट्र भाषा बनवाना है।”
Ramcharitmanas Ban पर दी चुनौती
जगद्गुरु रामभद्राचार्य को वीडियो में कहते सुना जा सकता है, “रामचरितमानस पर बैन लगाने की जो वकालत कर रहे हैं एक नेता स्वामी प्रसाद मौर्य। इसके अलावा बिहार के भी शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर हैं। मैं आप लोगों को खुली चुनौती दे रहा हूं, मेरे सामने आइए। मेरे सामने आकर मुझसे चर्चा कीजिए। कौन से पृष्ठ पर, किस चौपाई से आपको आपत्ति है, मैं उसका समाधान करूंगा।”
Dhirendra Shastri का किया समर्थन
बागेश्वर धाम के महंत के गुरु रामभद्राचार्य ने अपने शिष्य का समर्थन करते हुए कहा कि लोग धीरेंद्र शास्त्री की लोकप्रियता को पचा नहीं पा रहे हैं इसीलिए भ्रम फैलाया जा रहा है। धीरे-धीरे सब शांत हो जाएगा और धीरेंद्र शास्त्री का समाज में उत्कर्ष होगा। जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा, “वह अपने गुरुजनों और पूर्वजों के आशीर्वाद का प्रसाद बांट रहे हैं। धीरेंद्र जो कर रहे हैं, वो चमत्कार नहीं नमस्कार है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर सवाल करने वाले हिंदू हैं, लेकिन जयचंद हैं। उन्हें धमकी मिल रही हैं इसलिए उनकी सुरक्षा की व्यवस्था की जाए।”
कथावाचक रामभद्राचार्य ने हाल ही में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का नाम बदलकर भोजपाल रखने की मांग शिवराज सरकार से की थी। उन्होंने कहा था कि जब तक भोपाल का नाम बदलकर भोजपाल नहीं किया जाता, वो वहां कथा करने नहीं आएंगे।