विपुल अग्रवाल संभालेंगे एचईपी, पीके उपाध्याय को एससीआर व एमएम की कमान

भोपाल

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल भोपाल यूनिट में नये महाप्रबंधकों का तबादला किया गया है । दिल्ली भेल कॉरपोरेट के आदेश के मुताबिक भेल रूद्रपुर यूनिट में काम कर रहे महाप्रबंधक पीके उपाध्याय को एससीआर एवं एमएम विभाग और हैदराबाद में पदस्थ महाप्रबंधक विपुल अग्रवाल को फैब्रिकेशन एवं थर्मल विभाग का काम सौंपा गया है । साथ ही एमआर डिंगरोचा को सीएमजी, पीएमजी, कॉमरशियल, सीएमजी, पीएमजी, कमांडेंट को-ऑडिनेशन, बीएस रॉव को हाईड्रो विभाग दिया गया है वहीं अमिताभ दुबे से महत्वपूर्ण विभाग से हटाकर औद्योगिक इंजीनियरिंग, सिस्टम, इंजीनियरिंग समन्वय और उत्पादकता विभाग सौंपा गया है ।

खबर है कि उत्पादन के पीक पीरियेड में भेल के मुखिया नई टीम तैयार कर वर्ष 2022-23 के टारगेट को हर हाल में पूरा करने में लगे हैं यही कारण है कि उन्होंने भेल प्रतिनिधि यूनियनों के साथ प्लांट कमेटी की बैठक पर उत्पादन की गति बढ़ाने की कोशिश की है इसमें उन्होंने कर्मचारी यूनियनों को आव्हान किया है कि हर हाल में भोपाल यूनिट को लक्ष्य तक पहुंचना है तब ही कर्मचारियों को लाभ मिल सकेगा। हालांकि भेल की नंबर वन यूनियन प्रबंधन से नाराज चल रही है लेकिन वित्तीय वर्ष के आखिरी समय में वह भी प्रबंधन का पूरा साथ देगी ।

About bheldn

Check Also

यूपीएससीसी में भोपाल के सचिन की 209 वीं और समीर की 222 वीं रैंक

भोपाल यूपीएससीसी में भोपाल के सचिन गोयल की 209 वीं और समीर गोयल को 222 …