लोकसभा में डिंपल यादव ने ऐसा क्या कहा कि योगी सरकार के कान खड़े हो गए

नई दिल्ली

सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि यह कैसा अमृतकाल जहां युवाओं को नौकरी नहीं है। महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले बढ़ रहे हैं। डिंपल यादव ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सदन में लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि एक दशक से जिस विश्वास के साथ जनता ने एक स्थिर सरकार चुनी और इस दौरान आत्मनिर्भर, भ्रष्टाचार मुक्त शासन, स्मार्ट सिटी, काला धन की बात हुई लेकिन हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई है। डिंपल यादव ने लोकसभा में कहा कि सरकार को जवाब देना पड़ेगा कि आखिर उस रिपोर्ट की सच्चाई क्या है। डिंपल यादव ने इन मुद्दों को उठाया लेकिन उनके निशाने पर यूपी की योगी सरकार रही। गोरखपुर एम्स, महिला सुरक्षा की बात का हवाला देते हुए उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधा।

डिंपल यादव ने कहा कि 2014 में किसानों में आस जगी कि 2022 में किसानों की आय दोगुनी होगी। किसान विश्वास के साथ देखते रहे लेकिन आज क्या। आज वही किसान निराशाजनक नजरों के साथ देख रहा है। 2 करोड़ नौकरी देने की बात की जा रही थी और मिला क्या अग्निवीर योजना। यह कैसा अमृतकाल है जब युवाओं के पास नौकरी नहीं है।

डिंपल यादव ने कहा कि युवाओं के पास नौकरी नहीं और महिला सुरक्षित नहीं है। महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले बढ़े हैं इस दौरान डिंपल यादव ने खासकर यूपी का जिक्र किया और कहा कि यहां महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले बढ़े हैं। डिंपल यादव ने गोरखपुर और रायबरेली के एम्स का विशेषतौर पर जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यहां डॉक्टरों की कमी है और स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है।

डिंपल यादव ने कहा कि यूपी में एक भी कारखाना नहीं लगा। यह दिखाया जा रहा है कि निवेश आ रहा है। एमओयू साइन तो होता है लेकिन एक भी योजना नहीं आती। यह कभी गरीबी नहीं हटा सकते। जब तक युवाओं को रोजगार नहीं दे सकते यह संभव नहीं है। यूपी में नियुक्तियों में सबसे अधिक भेदभाव हो रहा है।

डिंपल यादव ने कहा कि जातिगत जनगणना की बात नहीं हो रही है। एससी-एसटी, पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए जातिगत जनगणना पर बात करनी होगी। इन्होंने गंगा सफाई की बात लेकिन क्रूज चलाने की बात कभी नहीं की। आज भी गंगा साफ नहीं हो सकी। सरकार संवेदनशील नहीं है। कोविड के दौरान बंगाल में चुनाव हुए और यूपी में परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी तक नसीब नहीं हो सकी।

About bheldn

Check Also

‘जेल की सलाखें केजरीवाल का हौसला कमजोर नहीं कर सकतीं’, तिहाड़ से रिहाई के बाद BJP पर बरसे दिल्ली CM

नई दिल्ली, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा हो गए हैं. जेल …