वार्ड 56 में पहुंची विधायक कृष्णा गौर की विकास यात्रा

भोपाल

गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती कृष्णा गौर ने शासकीय हाई स्कूल वरखेडा पठानी के प्रांगण में वृक्षारोपण कर विकास यात्रा की शुरूआत की । विद्यालय के प्राचार्य श्री विश्वकर्मा एवं विद्यालय के शिक्षकों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया । श्रीमती गौर की विकास यात्रा का काफिला बरखेड़ा पठानी के दो खम्बा चौराहे पर पहुंचा। वहां पर नगर निगम द्वारा 25 लाख से निर्माण किये जाने वाले सड़क का भूमि पूजन किया । यहां वार्ड में कार्यरत सफाई कामगारों का सम्मान भी किया गया ।

कार्यक्रम में नगर निगम एवं अन्य विभागों के शासकीय अधिकारियंो के साथ भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता गणेश राम नागर विधानसभा सह प्रभारी एवं पूर्व पार्षद, बारेलाल अहिरवार पूर्व पार्षद एवं गोंविदपुरा विधानसभा प्रभारी, एमआइसी सदस्य जितेन्द्र शुक्ला पार्षद गण, श्रीमती शीला पाटीदार, प्राताप वारे, निरज सिंह ,धमेन्द्र पाटीदार मंण्डल अध्यक्ष, दीपक गुप्ता मंण्डल अध्यक्ष, प्रदीप लोधी मंण्डल अध्यक्ष, निलेश गौर मंण्डल अध्यक्ष, किशन बंजारे मंण्डल अध्यक्ष, छोटू पंण्डित ऋग्वेद दुबे मंण्डल अध्यक्ष संख्या में नागरिक मौजूद थे।

About bheldn

Check Also

मां नर्मदा जी के तट पर अस्थियों का किया विसर्जन

भोपाल। श्री विश्राम घाट कमेटी ट्रस्ट भोपाल सुभाष नगर के संरक्षण में संस्कार सेवा समिति …