सीएम राइज स्कूल में सृजन कार्यक्रम का आयोजन

भोपाल

सीएम राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुरा भेल में शुक्रवार को सृजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ शाला में बच्चों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी से हुआ। बच्चे विद्यालय परिसर में क्या सीख रहे हैं, शिक्षक कैसे बच्चों के विकास में भागीदारी बन रही हैं इस पूरे सफर को विद्यालय भ्रमण द्वारा जानने और शैक्षणिक गतिविधियों से परिचित होने का सुखद अनुभव देखने को मिला । संस्कृति और संस्कार का सुरम्य कार्यक्रम मां सरस्वती जी के गीत भजन एवं पूजन के साथ आरंभ हुआ कार्यक्रम के अन्य शालाओं के शिक्षक एवं जन शिक्षा केंद्र के शिक्षकों एवं अभिभावक बच्चों के माता पिता उपस्थित बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था।

शाला में नवाचार का संधि दिखा जिसमें संस्कृति और संस्कार की परंपराओं को आत्मसात करते हुए विद्यालयों के प्रतिभाशाली छात्रों के अभिभावक ,दादा-दादी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अपर संचालक लोक शिक्षण संचनालय डीएस कुशवाह ,प्राचार्य सुश्री संध्या नींबू, उप प्राचार्य श्रीमती रेखा श्रीवास्तव,प्रधान अध्यापक माध्यमिक प्रभारी श्रीमती सीमा आर्य , प्राथमिक प्रभारी श्रीमती आशा रावत एवं जन शिक्षक सुभाष शर्मा मौजूद थे।

About bheldn

Check Also

भेल भोपाल यूनिट में नव नियुक्त प्रशिक्षु पर्येक्षकों के 24 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल। एचआरडीसी बीएचईएल भोपाल में नव नियुक्त प्रशिक्षु परवेक्षकों के लिए 24 दिवसीय कार्यक्रम का …