मध्य प्रदेश : एंबुलेंस का इंतजार…7 साल के बेटे ने ठेले पर पिता को पहुंचाया अस्पताल

सिंगरौली,

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की अव्यवस्था देखने को मिली है. एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिलने पर मरीज की पत्नी और 7 साल के मासूम बेटे ने पिता को हाथ ठेले पर लिटाकर 3 किलोमीटर पैदल चलकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं.

बताया जा रहा है की कोतवाली थाना क्षेत्र के बलियरी में रहने वाले शाह परिवार के एक व्यक्ति की अचानक तबियत खराब हो गई. इसके बाद परिजनों ने 108 एंबुलेंस सेवा को कॉल कर इसकी सूचना दी लेकिन तीस मिनट बीत जाने के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची.इस दौरान मरीज की हालत गंभीर हो गई तो पास में खड़े ठेले पर पत्नी और 7 साल का बेटा उसे ठेले पर लिटाकर लगभग 3 किलोमीटर दूर अस्पताल लेकर पहुंचे और ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया.

जब मरीज की पत्नी और उसका बेटा बीमार शख्स को हाथ-ठेले पर लिटाकर सरकारी अस्पताल ले जा रहे थे इसी दौरान किसी ने सड़क पर उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है जब इस तरह की लापरवाही भरी तस्वीर सामने आई है, इसके पहले भी सिंगरौली जिले से इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं, उसके बाद भी लापरवाही करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

इस मामले को लेकर सिंगरौली के अपर कलेक्टर डीपी बर्मन का कहना है कि एंबुलेंस नहीं मिलने से मरीज को उसकी पत्नी और मासूम बेटे द्वारा ठेले से अस्पताल ले जाना पड़ा है. एंबुलेंस क्यों नहीं मिल पाई इस बात का पता लगाने के लिए सिविल सर्जन और सीएमएचओ को निर्देशित किया गया है. जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

About bheldn

Check Also

UP : ‘BJP नेताओं के घर खोदोगे तो…’, संभल मंदिर विवाद पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा

नई दिल्ली, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिरोजाबाद दौरे के दौरान भारतीय …