ब्राह्मण-दलित को गवर्नर बना ‘मानस’ दांव फेल कर दिया! क्‍या राजभवन के रास्ते BJP साधेगी सोशल इंजिनियरिंग

लखनऊ

भाजपा ने राज्यपालों की नियुक्ति के जरिए यूपी में एक साथ कई समीकरण साधे हैं। रविवार को राष्ट्रपति भवन से जारी सूची में भाजपा ने न केवल पुराने और भरोसेमंद चेहरों को जगह दी है बल्कि सोशल इंजिनियरिंग भी साधी है। यूपी से एक ब्राह्मण और एक दलित चेहरे को गवर्नर बनाकर भाजपा ने विपक्ष के ‘मानस’ दांव को भी फेल करने की कोशिश की है। भाजपा ने राजभवन के लिए जो 13 नाम तय किए हैं, उनमें दो नए नाम यूपी से हैं। लोकसभा चुनाव के लिहाज से महत्वपूर्ण माने जाने वाले यूपी में पूर्व केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला को हिमाचल प्रदेश और लक्ष्मण आचार्य को सिक्किम का गवर्नर बनाया गया है। शिव प्रताप ब्राह्मण वर्ग से तो लक्ष्मण आचार्य दलित वर्ग की अगुवाई करते हैं।

स्वामी प्रसाद मौर्य की रामचरित मानस को लेकर की गई टिप्पणी और संघ प्रमुख मोहन भागवत के पंडितों को लेकर दिए गए बयान से गर्माई सियासत में इन्हीं दो जातियों के मन में उमड़े सवालों को शांत करने की कोशिश की गई है। शिव प्रताप शुक्ला पूर्व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री रह चुके हैं। 2022 के विधानसभा चुनावों में भाजपा से नाराज चल रहे ब्राह्मणों को मनाने के लिए बनाई गई कमिटी में वह अगुवा थे। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह के भी करीबी माने जाते हैं। वहीं एमएलसी और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रभारी रह चुके हैं। वह पूर्वांचल में गैर ओबीसी वोटों को एकजुट करने की भाजपा की योजना का हिस्सा रहे हैं। भाजपा ने पहले उन्हें एमएलसी और फिर विधानपरिषद में उपनेता की जिम्मेदारी दी थी।

2024 के लिए क्षेत्र भी साधा
शिव प्रताप शुक्ला और लक्ष्मण आचार्य जातिगत राजनीति की प्रयोगशाला माने जाने वाले पूर्वांचल से आते हैं। शिव प्रताप गोरखपुर और लक्ष्मण आचार्य वाराणसी से हैं। राज्यपालों की सूची में भी अब तक छह नाम पूर्वांचल के ही हैं। बिहार से मेघालय भेजे गए फागू चौहान पूर्वांचल के मऊ और लद्दाख भेजे गए ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा भी पूर्वांचल के ही भदोही जिले से आते हैं। लोकसभा चुनावों में भाजपा के लिहाज से पूर्वांचल अहम है। 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा पूर्वांचल की गाजीपुर, घोसी, आजमगढ़, लालगंज, जौनपुर सीटें हार गई थी। उपचुनाव में भाजपा ने आजमगढ़ सीट तो जीत ली, लेकिन 2024 के लिहाज से पूर्वांचल अब भी महत्वपूर्ण है।

गोरखपुर सदर सीट का सिक्का
यह भी दिलचस्प है कि जिस गोरखपुर सदर सीट का प्रतिनिधित्व सीएम योगी आदित्यनाथ करते हैं, शिव प्रताप शुक्ला भी वहां से विधायक और मंत्री रह चुके हैं। 1989 में भाजपा ने उन्हें गोरखपुर सदर क्षेत्र से विधानसभा का प्रत्याशी बनाया। उन्होंने कांग्रेस के सुनील शास्त्री को पराजित कर पहली बार विधानसभा में कदम रखा तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह गोरखपुर सदर से 1989, 1991,1993 व 1996 में चार बार विधायक चुने गए। वह यूपी की भाजपा-बसपा, कल्याण सिंह व राजनाथ सिंह सरकार में जेल व ग्रामीण विकास मंत्री भी रह चुके हैं। इसी सीट से विधायक रह चुके डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल भी अब राज्यसभा के सांसद होने के साथ भाजपा के केरल के प्रभारी भी हैं।

About bheldn

Check Also

69000 शिक्षक भर्ती मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

लखनऊ/नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में चार साल से कोर्ट कचहरियों में चक्कर लगा रहे 69000 …