3.3 C
London
Thursday, December 25, 2025
Homeराज्यटोंक: नाबालिग से रेप की घटना के पीछे सामने आई वजह! अब...

टोंक: नाबालिग से रेप की घटना के पीछे सामने आई वजह! अब IAS सौम्या झा और SP विकास सांगवान लेंगे यह एक्शन

Published on

टोंक

राजस्थान के टोंक में बीते दिनों एक नाबालिग के साथ रेप की घटना ने जिले में सबको झकझोंर दिया। इस मामले में टोंक के अधिवक्ताओं की पहल के बाद कलेक्टर सौम्या झा और एसपी विकास सांगवान की जोड़ी अब बड़ा एक्शन लेनी जा रही है। इस मामले में अधिवक्ताओं ने रेप की घटना के पीछे शहर में संचालित हो रहे नियम विरुद्ध कैफे और होटलों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। अधिवक्ताओं का कहना है कि इन जगहों पर युवक-युवतियों को प्राइवेट तौर पर मिलने की जगह उपलब्ध करवाई जाती हैं, जो इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा देती है। अधिवक्ताओं की इस शिकायत पर अब पुलिस और प्रशासन ने ऐसे होटल और कैफे के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है।

कैफे और होटलों के कारण घटनाओं को मिल रहा है बढ़ावा
बीते दिनों में टोंक में एक नाबालिग के साथ रेप की घटना हुई। इसको लेकर टोंक अधिवक्ताओं ने इस घटना के पीछे नियम विरुद्ध संचालित होने वाले कैफे और होटल को जिम्मेदार ठहराया। इसको लेकर अधिवक्तओं ने टोंक कलेक्टर सौम्या झा के नाम एडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। इसमें आरोप लगाया कि शहर में संचालित ऐसे होटल के संचालक देह शोषण और नशे की सप्लाई का जरिया बन रहे हैं। इसके अलावा इन कैफे और होटल में युवक युवतियों को मिलने के लिए प्राइवेट जगह उपलब्ध कराया जाती है। इनमें शीशे लगी हुई केबिन होती है, जहां पर्दे भी लगे होते है और वहां चाय, नाश्ता और भोजन की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि इन होटलों और कैफें की वजह से अनैतिक कामों के लिए बढ़ावा मिलता है। यहीं नहीं इसके लिए उनसे मनमाना चार्ज भी वसूला जाता है।

टोंक कलेक्टर के निर्देश पर एसपी ने किया एक्शन प्लान शुरू
इधर, मामले की शिकायत के बाद टोंक कलेक्टर सौम्या झा ने इस मामले में गंभीरता दिखाई। उन्होंने इसके लिए एसपी को आवश्यक निर्देश भी दिए। इधर, टोंक एसपी विकास सांगवान ने ‘नवभारत टाइम्स‘ से बातचीत के दौरान बताया कि शहर में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए अब पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस ऐसे होटलों और कैफे की लगातार जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि सोमवार को टोंक कलेक्टर के साथ मीटिंग के बाद इस तरह के नियम विरोधी संचालित कैफे और होटल के खिलाफ सीज करने की कार्रवाई भी की जाएगी।

नाबालिग से रेप की यह है पूरी घटना
बता दें कि टोंक में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग के साथ रेप की सनसनी खेज वारदात सामने आई। इसको लेकर गत 15 फरवरी को पीड़ित छात्रा के परिजनों ने पुलिस में 6 जनों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया। रिपोर्ट में पीड़ित छात्रा के परिजनों ने बताया कि रेप की घटना टोंक शहर के कई कैफे और होटलों में हुई। इसके चलते आरोपियों ने पीड़िता को कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते पुलिस 3 नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया है। वहीं एक युवक न्याायिक हिरासत में है। इसके अलावा पुलिस फरार 2 अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

Latest articles

भेल में उच्चस्तरीय तकनीकी समिति ने किया कारखाने का निरीक्षण,ली बैठक

भेल भोपाल ।भेल भोपाल में उच्चस्तरीय तकनीकी समिति ने बुधवार को भेल कारखाने का...

इंदौर में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन

इंदौर।श्रमिक विरोधी चार कानून के विरोध में सेंट्रल ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा, मध्य प्रदेश...

नए साल पर वैष्णो देवी यात्रा के नियम सख्त

कटरा।नववर्ष के अवसर पर जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री माता...

करोंद इलाके में युवती को कमरे में बंद कर दुष्कर्म

भोपाल।शहर के करोंद इलाके में एक युवती को कमरे में बंद कर उसके साथ...

More like this

इंदौर में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन

इंदौर।श्रमिक विरोधी चार कानून के विरोध में सेंट्रल ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा, मध्य प्रदेश...

इटारसी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी

इटारसी।मध्यप्रदेश की इटारसी स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से...

12.40 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार

इंदौर।इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान...