भारतीय क्रिकेट का ‘अमृत काल’, तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 टीम, रैंकिंग में खिलाड़ियों का भी जलवा

नई दिल्ली,

देश इस वक्त आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाया रहा है और इसे सेलिब्रेट करने के लिए देशभर में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. 15 फरवरी (बुधवार) का दिन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऐतिहासिक रहा, क्योंकि टीम इंडिया क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 टीम बन गई है. इसे भारतीय क्रिकेट का अमृत काल ही कहा जा सकता है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था जहां टीम तीनों ही फॉर्मेट में नंबर-1 पर काबिज हो. सिर्फ टीम रैंकिंग ही नहीं बल्कि खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी हिन्दुस्तान का जलवा है क्योंकि कई जगह टॉप 10 प्लेयर्स में भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं.

टीम रैंकिंग में लहराया तिरंगा
15 फरवरी को जारी आईसीसी की ताजा रैंकिंग देखें तो टी-20, टेस्ट और वनडे में भारतीय टीम नंबर-1 है. टीम इंडिया टी-20 और वनडे में पहले से ही नंबर वन थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले टेस्ट रैंकिंग में नंबर-2 पर थी. नागपुर टेस्ट में पारी और 132 रनों से मिली जीत ने भारतीय टीम का फायदा किया और वह सीधा नंबर-1 पर पहुंच गई.

• टी-20 रैंकिंग- भारत नंबर-1, 267 रेटिंग्स
• वनडे रैंकिंग- भारत नंबर-1, 114 रेटिंग्स
• टेस्ट रैंकिंग- भारत नंबर-1, 115 रेटिंग्स

टीम इंडिया इससे पहले भी कई बार तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनी है, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ कि तीनों फॉर्मेट में एक ही साथ टॉप पर काबिज हो. अगर भारतीय टीम टेस्ट में नंबर-1 बनी रहती है, तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी पहुंच सकती है.

रोहित शर्मा के कप्तान बनते ही टीम इंडिया के लिए यह शानदार मौका आया है. रोहित शर्मा अभी तीनों फॉर्मेट के रेगुलर कप्तान हैं, हालांकि टी-20 फॉर्मेट में वह अभी रेगुलर नहीं खेल रहे हैं और हार्दिक पंड्या ही कमान संभाल रहे हैं. ऐसे में मौजूदा वक्त में आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 बनाने का क्रेडिट भी इन दोनों कप्तानों की जोड़ी को जाता है.

खिलाड़ियों का भी जलवा…
अगर खिलाड़ियों की रैंकिंग की बात करें तो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का कोई ना कोई खिलाड़ी किसी एक रैंकिंग में नंबर-1 जरूर है. टी-20 में सूर्यकुमार यादव टॉप बल्लेबाज हैं, वनडे में मोहम्मद सिराज टॉप गेंदबाज हैं और टेस्ट में रवींद्र जडेजा टॉप ऑलराउंडर हैं. इन तीन प्लेयर्स के टॉप पर रहने के अलावा भी कई ऐसे प्लेयर हैं, जो रैंकिंग में टॉप-10 में जगह बनाए हुए हैं.

टी-20 रैंकिंग-
• सूर्यकुमार यादव- नंबर-1, बल्लेबाज
• हार्दिक पंड्या- नंबर-2, ऑलराउंडर

वनडे रैंकिंग-
• शुभमन गिल- नंबर-6, बल्लेबाज
• विराट कोहली- नंबर-7, बल्लेबाज
• रोहित शर्मा- नंबर-9, बल्लेबाज
• मोहम्मद सिराज- नंबर-1, गेंदबाज

टेस्ट रैंकिंग-
• ऋषभ पंत- नंबर-7, बल्लेबाज
• रोहित शर्मा- नंबर-8, बल्लेबाज
• रविचंद्रन अश्विन- नंबर-2, गेंदबाज
• जसप्रीत बुमराह- नंबर-5, गेंदबाज
• रवींद्र जडेजा- नंबर-1, ऑलराउंडर
• रविचंद्रन अश्विन- नंबर-2, ऑलराउंडर
• अक्षर पटेल- नंबर-7, ऑलराउंडर

About bheldn

Check Also

‘मर्जी से दुकान के बाहर नाम लिखने से नहीं रोका, बस किसी को मजबूर नहीं कर सकते’ नेमप्लेट विवाद पर SC ने कहा

नई दिल्ली, कांवड़ यात्रा रूट पर दुकानों और भोजनालयों के लिए नेमप्लेट विवाद पर शुक्रवार …