इतने नोट देखकर फटी रह गई सबकी आंखें, कोलकाता में कार से बरामद 1 करोड़ 3 लाख 44 हजार कैश

कोलकाता

कोलकाता में फिर सोमवार शाम भारी मात्रा में नकदी जब्त की गई। इस बार व्यस्त पार्क स्ट्रीट जंक्शन पर एक गाड़ी से यह बरामदगी की गई है। खुफिया सूत्रों की सूचना पर कि एक व्यक्ति एक वाहन में भारी मात्रा में नकदी ले जा रही थी। एंटी-राउडी स्क्वाड (एआरएस) और एसटीएफ टीम ने 49 वर्षीय राजेश कसेरा की गाड़ी को रोक लिया। कार में रखे बैग से 1 करोड़ 3 लाख 44 हजारॉरुपये की नकदी बरामद की है। छापेमारी टीम के सदस्यों ने उनसे पैसे के स्रोत और इतनी बड़ी मात्रा में नकदी अपने साथ ले जाने के उद्देश्य के बारे में पूछताछ की। दक्षिण कोलकाता में न्यू अलीपुर इलाके के निवासी कसेरा कोई साफ जवाब नहीं दे पाए, इसलिए अधिकारियों ने उन्हें आगे की पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया और नकदी भी जब्त कर ली

एक महीने में तीसरी जब्ती
चालू माह के दौरान कोलकाता में यह तीसरी बड़ी नकदी वसूली है। इसके पहले 9 फरवरी की शाम को एआरएस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने दक्षिण कोलकाता में गरियाहाट क्रॉसिंग पर एक गाड़ी से 1 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की। वाहन चालक दुलाल राय और यात्री मुकेश सारस्वत को पहले हिरासत में लिया गया और फिर गिरफ्तार कर लिया गया। इससे ठीक एक दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने कोलकाता के एक व्यवसायी बिक्रम सिकारिया के कार्यालय से 1.40 करोड़ रुपये बरामद किए थे। बाद में बयान जारी कर दावा किया कि यह राशि करोड़ों रुपये के कोयला तस्करी घोटाले की आय का हिस्सा है।

About bheldn

Check Also

अब NO राजनीति! दरभंगा AIIMS पर दिल्ली से आई गुड न्यूज, ताजा अपडेट जान लीजिए

दरभंगा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दरभंगा के शोभन बाइपास वाली जमीन को एम्स निर्माण के …