अभी और बढ़ेगा कर्ज का दर्द, आरबीआई के इस फैसले से आप पर बढ़ सकता है EMI का बोझ

नई दिल्ली

महंगे कर्ज के बोझ से अभी राहत नहीं मिलने वाली है। फरवरी के पहले हफ्ते में आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी बढ़ोतरी कर कर्ज को पहले से महंगा कर दिया। अब एक बार फिर से महंगाई की मार पड़ने वाली है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) एक बार फिर से आपको ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर झटका दे सकती है। यानी आने वाले महीनों में एक बार फिर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गुंजाइश है। आसान भाषा में कहे कि एक बार फिर से आप पर कर्ज का बोझ बढ़ने वाला है। एक बार फिर से आपके होम लोन, कार लोन की ईएमआई बढ़ने वाली है।

और महंगा होगा लोन
आरबीआई लगातार ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहा है। महंगाई पर लगाम लगाने के लिए रेपो रेट में बढ़ोतरी की जा सकती है। माना जा रहा है कि आने वाले महीनों में फिर से रेपो रेट में बढ़ोतरी की जा सकती है। रेपो रेट में फिर से 25 बीपीएस की बढ़ोतरी की संभावना बन रही है। दरअसल वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण महंगाई के खिलाफ लड़ाई जटिल होती जा रही रहै। इस पर काबू रपाने के लिए आरबीआई को एक बार फिर से सख्त फैसले लेने पड़ सकते हैं। बुधवार को जारी एमपीसी की बैठक के ब्योरे के मुताबिक आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि बढ़ती कीमतों और महंगाई के कारण मुद्रास्फीति को लेकर काफी अनिश्चितता की स्थिति है।

उन्होंने कहा कि इसपर नियंत्रण पाने के लिए आने वाले दिनों में ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गुंजाइश बनती है। वहीं रेटिंग एजेंसी एक्यूइट रेटिंग्स ने भी कहा है कि आरबीआई मौद्रिक सख्ती जारी रखेगा। आने वाले दिनों में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी की जा सकती है। अपनी रिपोर्ट में रेटिंग एक्यूइट ने कहा कि अप्रैल 2023 में आरबीआई 25 बीपीएस की बढ़ोतरी कर सकता है।

बढ़ेगा EMI का बोझ
RBI की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद से ईएमआई का बोझ लगातार बढ़ रहा है। जो बैंक 6.5 प्रतिशत या उसके आसपास की ब्याज दरों पर लोन दे रहे थे, उनकी ब्याज दरें बढ़कर 8.85 फीसदी हो गई है। लोगों पर प्रति लाख ईएमआई का बोझ 825 रुपए बढ़ चुका है। आने वाले दिनों में ये बोझ और बढ़ने वाला है।

About bheldn

Check Also

महाराष्ट्र चुनाव में NDA की सीटों का बंटवारा BJP के लिए गले की हड्डी बन गया

नई दिल्ली, महाराष्ट्र में गवर्नर कोटे की विधान परिषद सीटों का बंटवारा तो हो चुका …