भेल कारखाने ओएचएस में आयुष स्वास्थ्य शिविर

भोपाल

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर कस्तूरबा चिकित्सालय बीएचईएल द्वारा फेक्ट्री स्थित ओएचएस स्वास्थ्य केंद्र में आयुष आधारित स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा सेवायें डॉ. अल्पना तिवारी द्वारा किया गया । इस अवसर योगाचार्य अमरेश कुमार अमृतबिंदु, डॉ. उपासना पाटिल, डॉ वीके ओंकार, कु. निकिता सिंह एवं बीएचईएल के कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ डॉ. श्रीमती तिवारी के उदबोधन से किया गया।

इस अवसर पर डायटिशियन कु. निकिता सिंह द्वारा संतुलित आहार और उचित खान-पान के महत्व एवं मौसम के अनुसार भोजन मे कौन से फल शामिल करें की जानकारी दी। आमंत्रित अतिथि योगाचार्य अमरेश कुमार अमृतबिंदु ने योग द्वारा बीमारियों से बचाव और योग क्रियाए बताकर योग जीवन शैली पद्धति से कैसे स्वस्थ्य रहे पर जानकारी दी एवं योग पद्धति से बीमारियों पर नियंत्रण एवं निवारण विषय पर व्याख्यान भी दिया । डॉ. वीके ओंकार ने चिकित्सा के महत्व एवं तनाव मुक्त जीवन पर प्रकाश डाला तथा इस व्यस्त जीवन मे तनाव से कैसे मुक्त रहे के बारे में जानकारी दी ।

About bheldn

Check Also

भेल भोपाल यूनिट में नव नियुक्त प्रशिक्षु पर्येक्षकों के 24 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल। एचआरडीसी बीएचईएल भोपाल में नव नियुक्त प्रशिक्षु परवेक्षकों के लिए 24 दिवसीय कार्यक्रम का …