साउथ अफ्रीका T20 WC फाइनल में, महिलाओं ने वो किया जो पुरुष भी न कर सके

केपटाउन,

साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. टीम ने वो उपलब्धि हासिल की है, जो अब तक पुरुष टीम भी इतिहास में कभी हासिल नहीं कर सकी है. साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार आईसीसी के किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है.दरअसल, इस समय साउथ अफ्रीका में ही महिला टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. इसके दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीकी टीम ने इंग्लैंड को 6 रनों से हारकर फाइनल में एंट्री कर ली है. अब खिताबी मुकाबले में रविवार (26 फरवरी) को साउथ अफ्रीका की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होगी.

वर्ल्ड कप में चौकर्स रही अफ्रीकी टीम
बता दें कि साउथ अफ्रीका की पुरुष टीम इतिहास में कभी भी वनडे या टी20 किसी भी वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं पहुंची है. पुरुष टीम को वर्ल्ड कप में चौकर्स बोला जाता है. वह कई बार सेमीफाइनल तक पहुंची, लेकिन इससे आगे नहीं बढ़ सकी. मगर इस बार महिला टीम ने इतिहास रच दिया है.

इस तरह सेमीफाइनल में इंग्लैंड को पटका
आईसीसी के महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मेजबान साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच केपटाउन में खेला गया था. मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका टीम ने 4 विकेट पर 164 रन बनाए थे. टीम के लिए ताज़मिन ब्रित्स ने 68 और लौरा वोलवार्ड 53 रनों की पारी खेली थी.

165 रनों के टारगेट के जवाब में इंग्लैंड की टीम 8 विकेट पर 158 रन ही बना सकी. टीम के लिए सबसे ज्यादा 40 रन नेट-सिवर ब्रंट ने बनाए. दानी वाइट ने 34 रन बनाए. अफ्रीकी टीम के लिए आयाबोंगा खाका ने 29 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. जबकि शबनीन इस्माइल ने 27 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.

About bheldn

Check Also

भारतीय टीम का ऐलान… बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वापसी करेंगे ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह

नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट …