हर हाल में बीएचईएल का उत्पादन 3000 करोड़ करना है पार : अविनाश चंद्रा

-भेल सुपरवाइजर्स संघ में स्वागत,सम्मान एवं वृक्षारोपण समारोह

भोपाल

रविवार को भेल सुपरवाइजर्स संघ कार्यालय बरखेड़ा में संरक्षक एवं सलाहकार राजेन्द्र सिंह यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में महाप्रबन्धक मानव संसाधन एवं लॉजिस्टिक विभाग के अविनाश चन्द्रा एवं नगर प्रसाशक अपर महाप्रबंधक सपन सुहाने का पुष्प गुच्छ एवं शाल श्री फल से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव वायएस यादव के द्वारा किया गया। इस मौके पर भेल के महाप्रबंध मानव संसाधन विभाग के श्री चन्द्रा ने कहा कि हम सभी को उत्पादन के लक्ष्य 3000 करोड़ को हर हाल में पार करना है। यही हम सभी का उद्देश्य होना चाहिये। उत्पादन के लिए सभी से एक साथ दिन रात मेहनत करके अपने लक्ष्य को पार कर फिर एक इतिहास बनाने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि भेल है तो हम हैं। संघ के संरक्षक राजेन्द्र सिंह यादव ने सुपरवाइजर्स के साथ हो रहे आर्थिक नुकसान एवं चुनाव कराने की बात रखी। श्री सुहाने ने सभी को एक साथ मिलकर काम करने की सलाह देकर नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए भरसक प्रयास करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर संघ के पूर्व अध्यक्ष विमल साहू ,कार्यवाहक अध्यक्ष भरत साहू , वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव ,एसके चंदेल ,राजेन्द्र काछी , बीएस गोंड़,मनोज मायवाड़ , प्रभाकर चौकीकर ,मुहम्मद अरशद अंसारी मौजूद थे।

About bheldn

Check Also

भेल भोपाल यूनिट में नव नियुक्त प्रशिक्षु पर्येक्षकों के 24 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल। एचआरडीसी बीएचईएल भोपाल में नव नियुक्त प्रशिक्षु परवेक्षकों के लिए 24 दिवसीय कार्यक्रम का …