बिलकिस बानो और गोरक्षा के नाम पर हत्या जैसे मुद्दों पर और ज्यादा मुखर हो सकती थी पार्टी, CWC में बोले शशि थरूर

नई दिल्ली

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस को अपनी विचारधारा को लेकर एकदम स्पष्ट होना चाहिए। उन्होने कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की मीटिंग के दौरान कहा कि पार्टी बिलकिस बानो और गोरक्षा के नाम पर हत्या जैसे मुद्दों पर अधिक मुखर हो सकती थी। 85वें पूर्ण अधिवेशन को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को अपने मूलभूत सिद्धांतों के लिए खड़ा होना चाहिए।

साहस के साथ बढ़ें आगे
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि अपने संकल्प को लेकर हमारे अंदर साहस होना चाहिए। हम बिल्कीस बानो के मामले, चर्च पर हमले और गौरक्षा के नाम पर हत्याओं जैसे मामलों पर और अधिक मुखर हो सकते थे। अगर हम इन मुद्दों पर नहीं बोलते हैं तो हम भारत की विविधता और बहुलता के प्रति अपनी बुनियादी जिम्मेदारी से पीछे हट रहे हैं।

About bheldn

Check Also

अब NO राजनीति! दरभंगा AIIMS पर दिल्ली से आई गुड न्यूज, ताजा अपडेट जान लीजिए

दरभंगा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दरभंगा के शोभन बाइपास वाली जमीन को एम्स निर्माण के …