बदले नोएडा के डीएम, सुहास एलवाई बने खेल सचिव, यूपी में 14 IAS का ट्रांसफर

लखनऊ

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इन दिनों उच्च अधिकारियों के तबादलों को लेकर बेहद गंभीर नजर आ रही हैं। यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार ट्रांसफर किए जा रहे हैं। बात चाहे आईएएस अफसरों की हो या फिर आईपीएस अधिकारियों की। इसी कड़ी में सोमवार को यूपी में 14 आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं। इसमें 5 जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल हैं। मनीष वर्मा को डीएम नोएडा, रविंद्र कुमार डीएम शामली, जसजीत कौर डीएम सुल्तानपुर और अनूप कुमार झा को डीएम जौनपुर बनाया गया है।

नरेंद्र भूषण बने औद्योगिक विकास के सचिव
सौम्या अग्रवाल डीएम बलिया के प्रभारी आयुक्त बरेली मंडल, रविंद्र कुमार विशेष सचिव आबकारी विभाग से जिला अधिकारी बलिया, संतोष कुमार को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग से मुख्य विकास अधिकारी महाराजगंज बनाए गए हैं। वहीं अक्षत वर्मा मुख्य विकास अधिकारी सीतापुर से मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज बनाया गया है। प्रमुख सचिव PWD नरेंद्र भूषण को उनके पद से हटाया गया है। IAS नरेंद्र भूषण को प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास बनाया गया है।

सुहास एलवाई बने खेलकूद विभाग के सचिव
सुहास एलवाई सचिव खेलकूद विभाग बने हैं। राजेश कुमार निदेशक उद्योग उत्तर प्रदेश बनाए गए हैं। अजय चौहान प्रमुख सचिव PWD बने रहेंगे। वहीं नोएडा, जौनपुर, शामली के DM भी हटाए गए हैं। बता दें कि इससे पहले दो आईएएस के तबादले किए गए थे। इसमें विशेष सचिव नगर विकास के पद पर उदय भान त्रिपाठी की नियुक्ति हुई थी। वहीं आईएएस सुनील चौधरी को प्रतीक्षारत किया गया था।

About bheldn

Check Also

अब NO राजनीति! दरभंगा AIIMS पर दिल्ली से आई गुड न्यूज, ताजा अपडेट जान लीजिए

दरभंगा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दरभंगा के शोभन बाइपास वाली जमीन को एम्स निर्माण के …