सिसोदिया और जैन की जगह जल्‍द दो नए मंत्री होंगे नियुक्‍त… AAP के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता ने किया ऐलान

नई दिल्ली

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि बहुत जल्द दो नए मंत्री नियुक्त किए जाएंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मंगलवार को मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे स्वीकार करने के कुछ घंटों बाद भारद्वाज ने यह बात कही। सिसोदिया और जैन ने अपने खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है।

भारद्वाज ने कहा, ‘दिल्ली में मंत्रिमंडल काफी छोटा है और ज्यादातर महत्वपूर्ण विभाग सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के पास थे। काम में पिछड़ने से बचने के लिए बहुत जल्द दो नए मंत्रियों को नियुक्त किया जाएगा।’उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र ‘विकास के लिए निरंतर काम करने वाली’ राज्य सरकारों को ‘निशाना’ बना रहा है।

आप नेता ने कहा, ‘यह पूरे देश के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि अपने काम के लिए पहचाने जाने वाले और लोकप्रिय नेताओं को फंसाया गया। केंद्र उन राज्य सरकारों पर निशाना साध रहा है, जो विकास के लिए कड़ी मेहनत और निरंतर काम करती हैं।’

About bheldn

Check Also

‘क्या बिहार, आंध्र प्रदेश देश का हिस्सा नहीं है’, लोकसभा में दीपेंद्र हुड्डा पर ‘लाल-पीले’ हो गए ललन सिंह

नई दिल्ली/मुंगेर: लोकसभा की कार्यवाही के दौरान केंद्रीय मंत्री और जेडीयू सांसद राजीव रंजन उर्फ …