1 लाख नई नौकरियां, कॉलेज टॉपर्स को ई-स्‍कूटी, MP बजट में ऐलान

भोपाल,

मध्‍य प्रदेश विधानसभा में आज (बुधवार) 01 मार्च को बजट पेश किया गया. वित्‍त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट की घोषणा में शिक्षा और नौकरी के क्षेत्र में कई घोषणाएं की हैं. सरकार ने बजट में किसी नए टैक्‍स का प्रस्‍ताव नहीं किया है. इसके अलावा राज्‍य में 1 लाख सरकारी नौकरियों का ऐलान किया गया है.

1 लाख नौकरियों का वादा
वित्‍त मंत्री ने कहा कि लाडली बहन योजना के तहत हितग्राहियों को 1000/- रुपये महीना दिया जाएगा और राज्‍य के युवाओं को 1 लाख नौकरियां दी जाएंगी. उन्‍होंने कहा कि घुमंतू जात‍ि के लिए मुख्‍यमंत्री कौशल योजना शुरू होगी जिसके लिए 252 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

कॉलेज टॉपर छात्राओं को ई-स्‍कूटी
वित्‍त मंत्री ने घोषणा की है कि राज्‍य के कॉलेजों की टॉपर छात्राओं को ई-स्‍कूटी गिफ्ट की जाएगी. इसके अलावा सिंगरौली में एक खनन विश्‍वविद्यालय खोलने का भी ऐलान किया गया है. साथ ही स्‍कूलों में खाली पदों पर भर्ती का भी ऐलान किया गया है.

बढ़ेंगी MBBS की सीटें
वित्‍त मंत्री ने यह भी कहा कि MBBS की सीटें 2,055 से बढ़ाकर 3,605 की जाएंगी. इसके अलावा बकायादार किसानों के सरकारी संस्थानों से लिए गए कर्ज के ब्‍याज का भुगतान भी राज्‍य सरकार करेगी. बजट में इंदौर और भोपाल मेट्रो रेल के लिए 710 करोड़ रुपए के बजट का भी ऐलान किया गया.

महिलाओं के लिए भी घोषणाएं
बजट घोषणा में कहा गया कि लाडली लक्ष्मी योजना के लिए 929 करोड़ रुपए और महिला स्व सहायता समूहों के लिए 660 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. इसके अलावा नारी कल्याण के लिए 1.2 लाख 976 करोड़ रुपए और लाडली बहना योजना के लिए 8 हजार करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं. लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को 1 हजार रुपए हर महीना दिया जाएगा.

आहार अनुदान योजना के लिए 300 करोड़ रुपए प्रस्तावित किए गए हैं. इसके तहत बैगा, भारिया, सहरिया जनजातीय महिलाओं को 1 हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा. सलकनपुर में श्रीदेवी महालोक, सागर में संत रविदास स्मारक, ओरछा में रामराजा लोक चित्रकूट में दिव्य वनवासी राम लोक को डेवलप किया जाएगा. इसके लिए 358 करोड़ रुपए का बजट है.

बजट भाषण में देवड़ा ने बताया कि राज्‍य में लिंगानुपात 927 से बढ़कर 956 हो गया है. उन्‍होंने यह भी कहा कि 47 लाख महिला स्व सहायता समूह सशक्त हुए हैं. उन्‍होंने शराब के अहाते बंद कराने की भी बात कही और बताया कि सकल घरेलू उत्‍पाद में देश के लिए MP की भागीदारी 4 फीसदी से ज्‍यादा हुई है.

About bheldn

Check Also

MP: 30 पैसेंजर्स को ले जा रही बस बनी आग का गोला; बड़वानी में जयपुर हादसे को याद कर सहम गई लोगों की रूह

बड़वानी मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग …