बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भाई गिरफ्तार, धमकाने का वीडियो हुआ था वायरल

छतरपुर

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अब उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है। वहीं छतरपुर जिला कोर्ट के वकील वशिष्ठ नारायण श्रीवास्तव ने बताया कि अभी सुनवाई हो रही है। बता दें कि सौरव गर्ग उर्फ शालिग्राम पर पुलिस ने 9 दिन पहले एफआईआर दर्ज की थी।

शालिग्राम का वीडियो फेसबुक पर हुआ था वायरल
शालिग्राम का एक वीडियो फेसबुक पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह सिगरेट और हाथ में कट्टा लेकर एक शादी समारोह में लोगों को धमकाता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस ने इस मामले में एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। शालिग्राम के साथ पुलिस ने उसके सहयोगी राजाराम तिवारी को भी गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर मारपीट और धमकाने का आरोप है।

शालिग्राम पर दलित परिवार के अपमान और धमकाने का आरोप लग रहा है। वहीं कई दलित संगठन भी शालिगराम के खिलाफ कार्रवाई का दबाव बना रहे हैं। उनका कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री और उनके परिवार द्वारा दबाव बनाया गया।

शालिग्राम शुक्ल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक दलित लड़की की शादी में हाथ में कट्टा और सिगरेट लिए पहुंचता है। इसी दौरान किसी बात को लेकर दुल्हन पक्ष के लोगों को वह गालियां देने लगता है। इस दौरान वहां मौजूद लोग भड़क जाते हैं। लेकिन फिर वह लोगों के रोकने पर हवाई फायर कर देता है। ये मामला सुर्ख़ियों में आता है और वीडियो सोशल मीडिया मीडिया पर वायरल होने लगता है।

धीरेंद्र शास्त्री पर भी उठे थे सवाल
वहीं इस मामले को लेकर धीरेंद्र शास्त्री पर भी सवाल उठने लगते हैं। इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री मीडिया में कहते हैं कि हर विषय को हमसे न जोड़ा जाए। उन्होंने कहा था कि हम गलत के साथ नहीं है और जो भी गलत करेगा, वह भरेगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह भी कहा जाता है कि लड़की के घरवालों ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पंडाल में शादी के लिए आवेदन किया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना आवेदन वापस ले लिया था। फिर इसी बात को लेकर शालिग्राम गुस्सा हो गया।

About bheldn

Check Also

MP: 30 पैसेंजर्स को ले जा रही बस बनी आग का गोला; बड़वानी में जयपुर हादसे को याद कर सहम गई लोगों की रूह

बड़वानी मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग …