इंदौर,
मध्य प्रदेश के इंदौर में लड़के को तीन लोगों ने चाकू मार दिए थे. घटना में गंभीर घायल लड़के को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शनिवार को उसकी मौत हो गई. पुलिस ने चाकू मारने वाले तीन आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक लड़के की हत्या सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट करने के चलते हुई.
दरअसल, मुंबई में रहने वाला साहिल कुछ दिन पहले ही इंदौर आया हुआ था. इंदौर के ही रहने वाले शाहबुद्दीन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी. साहिल ने उस पोस्ट पर कमेंट किया था. उसका कमेंट शाहबुद्दीन और उसके दोस्तों को रास नहीं आया था. कमेंट को लेकर उनका साहिल से विवाद हो गया था.
इसके बाद खजराना क्षेत्र में साहिल को शाहबुद्दी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर चाकू घोंप दिए थे और मौके से फरार हो गए थे. चाकूबाजी में गंभीर घायल साहिल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था.
जिंदगी की जंग हार गया साहिल
तीनों आरोपियों ने साहिल पर कई बार चाकू से हमला किया था. उसके पेट और शरीर पर गंभीर घाव आए थे. चार दिन तक वह अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ता रहा. शनिवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. साहिल की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है.
शनिवार को उसकी मौत हो गई
वहीं, इस मामले की जांच कर रही खजराना पुलिस ने आरोपी शाहबुद्दीन और उसके दोस्त भय्यू को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के मुताबिक, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. हत्या में शामिल तीसरा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. इन पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.Live TV