नई दिल्ली,
मध्य प्रदेश के रतलाम में आयोजित जूनियर बॅाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इसके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसमें प्रतियोगी महिलाएं बिकिनी पहने नजर आ रही हैं. जबकि स्टेज पर ही भगवान बजरंगबली जी की प्रतिमा मौजूद है. कांग्रेस ने आयोजनकर्ता भजपा नेताओं पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया है. साथ ही भाजपा नेताओं से माफी मांगने को कहा है. दूसरी तरफ भाजपा ने कांग्रेस पर महिलाओं के अपमान का आरोप लगा दिया है.
कांग्रेस का कहना है कि वह आयोजन स्थल को सोमवार को गंगाजल से पवित्र कर हनुमान चालीसा का पाठ करेगी. दूसरी तरफ भाजपा ने कांग्रेस नेताओं की पोस्ट पर नाराजगी जताते हुए उसे नारी शक्ति का अपमान बताया. भाजपा नेताओं की तरफ से थाने जाकर कार्रवाई की मांग की गई है. यहां ढाई घंटे तक नारेबाजी होती रही. फिर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कार्रवाई का आश्वास दिया, जिसके बाद सभी वहां से गए. यहां इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के बैनर तले 2 दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. जो रविवार को खत्म हुई है.
रतलाम महापौर के मुख्य आतिथ्य में भगवान हनुमान जी की मूर्ति रखकर अश्लील प्रदर्शन वह भी मुख्यमंत्री जी के जन्मदिन के मौके पर।सनातन संस्कृति को बेचखाने वाले इस नेता पर क्या कार्यवाही होगी शिवराज जी? @BJP4India @OfficeOfKNath @digvijaya_28 @inc_jpagarwal pic.twitter.com/Xebc6dLKOW
— Bhupendra Gupta Agam (@BhupendraAgam) March 5, 2023
प्रतिमा के सामने महिलाओं ने किया परफॉर्म
इसमें हिस्सा लेने वाली महिला प्रतियोगी संगीत की धुन पर शरीर की मांसपेशियां दिखा रही हैं. वह भगवान बजरंगबली की प्रतिमा के करीब से गुजरीं. इसी बात को लेकर बवाल हो गया है. कांग्रेस ने इसे अश्लीलता करार दिया है.
कांग्रेस नेता मयंक जाट और प्रदेश कांग्रेस महामंत्री पारस सकलेचा ने बयान जारी कर कहा कि भाजपा नेताओं ने भगवान बजरंगबली जी की मूर्ति के सामने सनातन धर्म और संस्कृति का मजाक उड़ाया है. उन्होंने कहा कि पठान फिल्म के गाने पर बवाल मचाने वाले भाजपा के मेयर और पार्टी नेता खुद ऐसा आयोजन कर रहे हैं. उनकी कथनी और करनी में फरक है.
इन्होंने धानमंडी में हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया है. प्रतियोगिता की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस पर कमेंट किए, जिससे आयोजन समिति के संरक्षक महापौर प्रह्लाद पटेल सहित भाजपा के कुछ नेता भड़क गए.
इन्होंने महिला प्रतियोगियों के खिलाफ कमेंट्स करने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. यहां रात करीब डेढ़ बजे तक हंगामा जारी रहा. बाद में पुलिस ने भाजपा जिला महिला मोर्चा उपाध्यक्ष और सांसद प्रतिनिधि भारती पाटीदार सहित अन्य महिला नेताओं से लिखित शिकायत लेकर 24 घंटे में कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया है. इसके बाद भाजपा नेता वहां से गए.