फिलीपींस में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6 रही तीव्रता, बड़े नुकसान की आशंका

नई दिल्ली

दक्षिणी फिलीपींस में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.0 आंकी गई है। भूकंप के बाद अधिकारियों ने आफ्टरशॉक्स को लेकर चेतावनी जारी है। जानकाकी के मुताबिक स्थानीय समयानुसार 2 बजे आए इस भूकंप का केंद्र मिंडानाओ द्वीप पर दावाओ डी ओरो के पहाड़ी प्रांत में मारगुसन नगरपालिका से कुछ किलोमीटर की दूरी पर था।

इससे पहले 16 फरवरी को मसबाते क्षेत्र में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था। हालांकि इसमें किसी नुकसान की पुष्टि नहीं हुई थी। मंगलवार को आए भूकंप में अभी किसी नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि ग्रामीण इलाकों की भी जांच की जा रही है। लोगों ने भूकंप के तेज झटके महसूस किए हैं। बता दें कि फिलीपींस पैसिफिक में मौजूद रिंग ऑफ फायर पर स्थित है। ये जगह भूकंप के हिसाब से काफी संवेदनशील मानी जाती है।

तुर्की-सीरिया भूकंप में करीब 48 हजार की मौत
तुर्की और सीरिया में अब से ठीक एक महीने पहले आए भूकंप में 47 हजार से अधिक मौत की पुष्टि हो चुकी है। यह भूंकप तुर्की और सीरिया में आए सबसे बड़े भूकंप में से एक था। भूकंप के बाद दुनियाभर के देश तुर्की और सीरिया की मदद के लिए सामने आए थे। भारत ने भी दोनों देशों की मदद से लिए एनडीआरएफ समेत पैरामिडकल फोर्स भेजी थी। ऑपरेशन दोस्त के तहत भारत ने राहत सामग्री भी इन देशों में भेजी थी। भारत के इस अभियान की कई देशों ने तारीफ की थी।

About bheldn

Check Also

सऊदी अरब के विलुप्त होने का खतरा! मोहम्मद बिन सलमान के देश में क्या हुआ कि चेतावनी देने लगे विशेषज्ञ

रियाद सऊदी के एक लेखक ने देश की घटती जन्म दर के बारे में चिंता …