भोपाल,
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बीते दिन यानी सोमवार को राजधानी भोपाल के सेकंड स्टॉप पर बनकर तैयार हुए महर्षि पतंजलि संस्थान की नवनिर्मित इमारत का लोकार्पण करना था. लेकिन कार्यक्रम स्थल पहुंचने में मुख्यमंत्री काफी लेट हो गए. हालांकि, जब पहुंचे तो वह अपने चिर परिचित अंदाज में बोले कि आज मौसम बेईमान हो गया था और पायलट ने उड़ान भरने से मना कर दिया था. लेकिन जैसे-तैसे पायलट को पटाकर यहां तक आ पाया.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे बताया, मैंने पायलट से कहा कि कई बार इस लोकर्पण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है, लेकिन अब तो चलना जरूरी है. उसके बाद पायलट हेलीकॉप्टर को उड़ाने तैयार हुआ. सीएम ने बताया कि जब वह उड़ान भर रहे थे तो उनका हेलीकॉप्टर ऊपर नीचे हो रहा था, जैसे-तैसे वह भोपाल पहुंचे. वहीं, देरी से पहुंचने पर उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से माफी भी मांगी.
दरअसल, सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अलीराजपुर जिले के दौरे पर थे. वहां से लौटकर मनावर और फिर उसके बाद इंदौर पहुंचे. इंदौर पहुंचे तो उनसे हेलीकॉप्टर के पायलट ने कहा कि मौसम बहुत खराब है. ऐसे में उड़ना भरना असंभव लग रहा है. लेकिन सीएम ने उसको पटाया, मनाया और कहा कि संस्कृत भवन के संस्कृत संस्थान का लोकार्पण करना है. दो बार कार्यक्रम स्थगित कर चुका हूं, इसलिए कुछ भी करके आज तो निकाल लो.
खराब मौसम की वजह से तेज हवा चल रही थी, जिसकी वजह से हेलीकॉप्टर झूले जैसा कभी नीचे तो कभी ऊपर हो रहा था. बिजली कड़क रही थी. जैसे तैसे सभी बाधाओं को पार कर उड़नखटोला भोपाल एयरपोर्ट पर उतरा. वहां से निकले तो रोड पर एक पेड़ गिर गया. फिर नगर निगम की टीम ने उसे हटाया और तब जाकर कार्यक्रम में आ पाए. देखें Video:-