CM शिवराज का ऐलान- महिला कर्मचारियों को 7 दिन की एक्स्ट्रा छुट्‌टी; इधर, रीवा में दो बाइक भिड़ीं, 3 की मौत

भोपाल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने प्रदेश की महिला कर्मचारियों को 7 दिन के अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश देने की घोषणा की। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि माता, बहन और बेटियों का उत्थान ही मेरे जीवन का प्रमुख ध्येय है। मेरा मानना है कि नारी शक्ति के सशक्तिकरण में ही प्रदेश और देश का उत्थान निहित है।

सीएम ने कहा कि महिलाएं आज हर कार्यक्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर कर चल रही हैं, लेकिन उन पर मातृत्व और घर संभालने की जिम्मेदारी भी है। इसलिए हमने तय किया है कि हम सभी महिला कर्मचारियों को 7 दिवस का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश (CL) देंगे, जिसे वे अपनी आवश्यकता अनुरूप उपयोग कर सकेंगी। सीएम ने महिलाओं के लिए इन निर्णयों की भी जानकारी दी।

  • 10वीं के बाद हायर सेकंडरी स्कूल व कॉलेज में बेटियों को वित्‍तीय साक्षरता के लिए पाठ पढ़ाया जाएगा।
  • बालिकाओं को स्किल ट्रेनिंग की व्‍यवस्‍था की जाएगी। इसमें हैंडलूम, कढ़ाई, पारंपरिक लोक कलाओं की ट्रेनिंग सम्मिलित होगी।
  • महिला हथकरघा व हस्‍तशिल्‍प कारीगरों को एनआईडी व निफ्ट संस्‍थानों के माध्‍यम से आधुनिक डिजाइन्‍स और उन्‍नत तकनीक का प्रशिक्षण प्रदान कराया जाएगा।
  • आईटीआई में अध्ययनरत छात्राओं को डिजिटल व वित्तीय लिटरेसी, अंग्रेजी, कम्युनिकेशन और वर्क रेडिनेस का 60 से 80 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • आईटीआई में अध्ययनरत छात्राओं को रोजगार दिलवाने के उद्देश्य से विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। जॉब फेयर लगेंगे।

रीवा में नेशनल हाइवे पर हादसा, 3 की मौत
रीवा जिले के नेशनल हाईवे 30 में दो बाइक सवारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। हादसा मनगवां थाना अंतर्गत मढ़ी गांव के पास बुधवार रात 9 बजे हुआ। थाना प्रभारी जेपी पटेल ने बताया कि रोड क्रॉस करते समय दो बाइकों की टक्कर हुई है।

अमित शाह के दौरे में बदलाव, अब 25 मार्च को आएंगे छिंदवाड़ा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे में बदलाव किया गया है। अमित शाह अब 25 मार्च को छिंदवाड़ा आएंगे। पहले शाह का दौरा 19 मार्च को प्रस्तावित था। यह दूसरा मौका होगा, जब अमित शाह छिंदवाड़ा आएंगे। इससे पहले वे पिछले चुनाव में पांढुर्ना में आमसभा को संबोधित करने आ चुके हैं।

नर्मदापुरम में बुजुर्ग महिला की हत्या कर लूट, पैर काटकर निकाले चांदी के कड़े
नर्मदापुरम में बुजुर्ग महिला की हत्या कर लूट की गई। घटना जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर सांगा खेड़ा कला गांव की है। महिला के पैर काटकर 1 किलो चांदी के कड़े निकाले गए। एक सोने की चेन भी लूटी गई। देर रात 12 बजे सूचना मिलने पर एसपी, एएसपी, एसडीओपी और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को उठाया है।

About bheldn

Check Also

MP: 30 पैसेंजर्स को ले जा रही बस बनी आग का गोला; बड़वानी में जयपुर हादसे को याद कर सहम गई लोगों की रूह

बड़वानी मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग …