होली के दिए नप गए डिंडोरी के एसपी, इस बात को लेकर नाराज थे सीएम

डिंडोरी

होली के दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ी कार्रवाई की है। डिंडोरी एसपी को उन्होंने तुरंत हटाने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, जिले के एक मिशनरी स्कूल में बालिकाओं के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया था। शिकायत बावजूद एसपी ने कार्रवाई नहीं की थी। इस मामले में एक दिन पहले कुछ पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई थी। एसपी से रवैए से सीएम शिवराज सिंह चौहान बेहद नाराज थे। उन्होंने होली के दिन एसपी संजय सिंह को हटाने के आदेश दिए हैं। संजीव कुमार सिन्हा डिंडोरी के नए एसपी होंगे।

दरअसल, पिछले दिनों जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर जुनवानी स्थित मिशनरी स्कूल में यौन शोषण का मामला सामने आया था। यह स्कूल रोमन कैथोलिक समुदाय की जबलपुर डायोकेसन एजुकेशन सोसाइटी के अधीन है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। प्राचार्य को गिरफ्तार करने के बाद थाने से रिहा कर दिया। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री चौहान ने नाराजगी जताई और बुधवार को पुलिस अधीक्षक संजय सिंह केा हटाने के आदेश दिए।

बताया गया है कि कि 40 वर्षीय प्रिंसिपल और 35 वर्षीय अतिथि शिक्षक पर शनिवार रात भारतीय दंड संहिता की धारा 354, पॉस्को अधिनियम और किशोर अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था। नन पर लड़कियों की पिटाई का आरोप है। इससे पहले एसपी ने समनापुर थाना प्रभारी विजय पाटले को निलंबित कर दिया था। गौरतलब है कि सीएम के हस्तक्षेप के बाद इस मामले में कार्रवाई तेज होने की उम्मीद है। साथ ही आरोपी लोग जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे और पीड़ित लड़कियों को न्याय मिलने की उम्मीद है।

About bheldn

Check Also

MP: 30 पैसेंजर्स को ले जा रही बस बनी आग का गोला; बड़वानी में जयपुर हादसे को याद कर सहम गई लोगों की रूह

बड़वानी मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग …