होली पर दिल्ली में तेज रफ्तार थार ने बरपाया कहर, 7 लोगों को कुचला

नई दिल्ली

होली पर तेज रफ्तार थार कार ने 7 लोगों को कुचल दिया। यह हादसा साउथ वेस्ट दिल्ली के बसंत विहार मलाई मंदिर के पास हुआ है। दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। थार गाड़ी की चपेट में आने वाले लोग फुटपाथ और पटरी पर फल की दुकानें लगाते हैं। इस हादसे में घायल हुए लोगों के परिजन फरमान का कहना है कि मलाई मंदिर के सामने स्पीड से थार गाड़ी आई पहले वह खंभे से टकराई और फिर उसके बाद वह अनियंत्रित हो गई और पटरी पर फल फ्रूट बेच रहे रेहड़ी वालों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कई लोग चपेट में आ गए।

हालांकि अभी तक इस एक्सीडेंट को लेकर पुलिस की तरफ से कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि कितने लोग घायल हुए हैं और कितने की मौत हुई है ? लेकिन स्पॉट से जो तस्वीर मिली है, उससे साफ लग रहा है कि हादसा बहुत बड़ा है। थार गाड़ी की हालत देखकर भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितनी स्पीड में होगी। मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंची हुई है, घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में ले जाया गया है। आगे की छानबीन अभी मौके पर पुलिस टीम कर रही है। चश्मदीदों ने बताया कि रोड एक्सीडेंट काफी खतरनाक था। एक्सीडेंट के बाद कार कई बार पलटी थी। कार की चपेट में आए लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायल लोगों को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। दो लोगों की हालत गंभीर है।

About bheldn

Check Also

‘मर्जी से दुकान के बाहर नाम लिखने से नहीं रोका, बस किसी को मजबूर नहीं कर सकते’ नेमप्लेट विवाद पर SC ने कहा

नई दिल्ली, कांवड़ यात्रा रूट पर दुकानों और भोजनालयों के लिए नेमप्लेट विवाद पर शुक्रवार …